Bihar Board 12th Result 2025: बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा का रिजल्ट (Bihar Board 12th Result) घोषित कर दिया गया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी), पटना के मुख्य भवन में मंगलवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर और बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने इस साल के इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम की घोषणा की. आर्ट्स स्ट्रीम में अंकिता कुमारी और शाकिब शाह, साइंस स्ट्रीम में प्रिया जायसवाल और कॉमर्स स्ट्रीम में रोशनी कुमारी ने टॉप किया है.
86.56 फीसदी छात्र-छात्राएं हुए सफल
बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा के रिजल्ट में 86.56 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं. इस वर्ष आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस तीनों स्ट्रीम के परिणाम एक साथ जारी किए गए हैं. आर्ट्स स्ट्रीम में कुल 82.7 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं, जबकि कॉमर्स स्ट्रीम में 94.77 प्रतिशत सफल रहे. वहीं, साइंस स्ट्रीम में 89.66 प्रतिशत छात्रों ने सफलता प्राप्त की है. आर्ट्स स्ट्रीम में अंकिता कुमारी और शाकिब शाह ने 473 अंक (94.6 प्रतिशत) प्राप्त कर टॉपर बने. वहीं, साइंस स्ट्रीम में प्रिया जायसवाल ने 484 अंक (96.8 प्रतिशत) के साथ टॉप किया है. कॉमर्स स्ट्रीम की टॉपर्स रोशनी कुमारी रही हैं, जिन्होंने 475 अंक (95 प्रतिशत) हासिल किए हैं.
कुल 12,92,313 परीक्षार्थी हुए थे शामिल
इस साल बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा 1 से 15 फरवरी तक आयोजित की गई थी, जिसमें 12,92,313 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. घर बैठे भी छात्र एक क्लिक पर अपने मोबाइल या लैपटॉप पर रिजल्ट देख सकते हैं. छात्रों को रिजल्ट देखने के लिए ‘इंटर रिजल्ट 2025 डॉट कॉम’ और ‘इंटर बिहार बोर्ड डॉट कॉम’ की वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद उन्हें अपना रोल नंबर और जन्म तिथि भरनी होगी. सर्च पर क्लिक करते ही वे अपने परिणाम को चेक कर पाएंगे. इन वेबसाइट की जानकारी बिहार बोर्ड की तरफ से दी गई है.
फेक वेबसाइट पर रिजल्ट चेक करने से बचें
हालांकि, रिजल्ट देखते समय अगर कोई दिक्कत आती है तो उन्हें बीएसईबी 12वीं वेबसाइट को रीफ्रेश करना होगा. तभी जाकर वे अपनी जानकारी वेबसाइट पर भर पाएंगे. डिटेल सबमिट करने पर रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. इस दौरान छात्र किसी भी फेक वेबसाइट पर रिजल्ट चेक करने से बचें. सिर्फ आधिकारिक बीएसईबी पोर्टल पर ही अपने रिजल्ट को चेक करें.