Bihar: डिप्‍टी CM सम्राट चौधरी और मंत्री मंगल पांडेय ने लालू यादव पर बोला जोरदार हमला, जानिए क्‍या कुछ कहा…

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bihar: बिहार में राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव (Lalu Yadav) द्वारा सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को फिर से साथ आने का न्योता दिए जाने के बाद बयानबाजियों का दौर थमता नहीं दिख रहा है. इस बीच, बिहार के डिप्‍टी सीएम सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) और मंत्री मंगल पांडेय ने लालू यादव पर जोरदार हमला बोला है. राजद अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए सम्राट चौधरी ने हुए कहा, लालू यादव अपने बेटे को बिहार की राजनीति में स्थापित करना चाहते हैं. लेकिन, हकीकत है कि ये बिहार की जनता है, जो किसी को भी बिहार में स्थापित करती है.

डर गए हैं लालू यादव- सम्राट चौधरी

दरअसल, रविवार को बिहार के पूर्व डिप्‍टी सीएम स्‍व. सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) की जयंती है. इस मौके पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और मंगल पांडेय ने उनको याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर आयोजित एक समारोह में भाग लेने पहुंचे सम्राट चौधरी ने कहा, लालू यादव डर गए हैं. बिहार की जनता तय करेगी कि बिहार की सत्ता पर कौन बैठेगा. बिहार में नीतीश कुमार बैठे हुए हैं और उनके नेतृत्व में एनडीए आगे भी चलता रहेगा.

उनलोगों को कुछ याद रहता है क्या?

वहीं, लालू यादव के बयान पर मंगल पांडेय ने कहा, उनलोगों को कुछ याद रहता है क्या? सुबह में पिताजी कुछ कहते हैं, शाम में बेटा कुछ कहता है. उन्होंने आगे कहा, चाहे कुछ भी कर लें, वे लोग अब बिहार की सत्ता में नहीं आ सकते हैं. उनलोगों को बिहार के लोगों ने रिजेक्ट कर दिया है. उपचुनाव में भी रिजेक्ट कर दिया है और आने वाले विधानसभा चुनाव में भी वही करेगी. पांडेय से जब प्रशांत किशोर के आमरण अनशन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, सुना है कि वहां वैनिटी वैन भी लगी है. अब समझा जा सकता है कि क्या स्थिति है. क्या अनशन हो रहा है.

–आईएएनएस

Latest News

Earthquake: दिल्ली, बिहार से लेकर प. बंगाल तक कापी धरती, दहशत में घर से बाहर निकले लोग, जानें तीव्रता

Earthquake: मंगलवार की सुबह बिहार और पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर...

More Articles Like This