Bihar Diwas 2025: बिहार दिवस आज, राष्ट्रपति मुर्मू, PM मोदी और सीएम नीतीश कुमार समेत कई नेताओं ने दी बधाई

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bihar Diwas 2025: आज 22 मार्च का दिन बिहारवासियों के लिए बेहद खास है. क्योंकि आज ही के दिन बिहार को एक स्वतंत्र राज्य का दर्जा मिला था. इसलिए इस दिन को बिहार दिवस (Bihar Diwas 2025) के रूप में मनाया जाता है. इस खास अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने बिहार दिवस की शुभकामनाएं दी हैं.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी बधाई

राष्ट्रपति मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “बिहार दिवस पर राज्य के सभी निवासियों को मैं हार्दिक बधाई देती हूं. बिहार की धरती प्राचीन काल से ही ज्ञान और विकास का केंद्र रही है. मेरा विश्वास है कि बिहार के निवासी अपनी प्रतिभा, दृढ़ संकल्प तथा परिश्रम के बल पर विकसित बिहार और विकसित भारत के निर्माण में अपना भरपूर योगदान देते रहेंगे.”

पीएम मोदी ने दी बिहार दिवस की शुभकामनाएं

पीएम मोदी ने भी बिहार दिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने एक्स पर लिखा, “वीरों और महान विभूतियों की पावन धरती बिहार के अपने सभी भाई-बहनों को बिहार दिवस की ढेरों शुभकामनाएं. भारतीय इतिहास को गौरवान्वित करने वाला हमारा यह प्रदेश आज अपनी विकास यात्रा के जिस महत्वपूर्ण दौर से गुजर रहा है, उसमें यहां के परिश्रमी और प्रतिभाशाली बिहारवासियों की अहम भागीदारी है. हमारी संस्कृति और परंपरा के केंद्र-बिंदु रहे अपने इस राज्य के चौतरफा विकास के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे.”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दी बधाई

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार दिवस की बधाई देते हुए कहा, “सभी बिहारवासियों को ‘बिहार दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं. ज्ञान, परंपरा और सांस्कृतिक विरासत की भूमि बिहार ने हमेशा देश को नेतृत्व और नई ऊर्जा प्रदान की है. इतिहास के गौरवशाली अध्यायों से लेकर आधुनिक भारत के निर्माण तक, बिहार ने हर क्षेत्र में अपनी अमिट छाप छोड़ी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में एनडीए सरकार बिहार को प्रगति, समृद्धि और आत्मनिर्भरता की नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है. प्रदेशवासियों की सुख, शांति और उन्नति की कामना करता हूं.”

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी बधाई

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “बिहारवासियों को ‘बिहार दिवस’ की ढेरों बधाई. मेरी ईश्वर से कामना है कि परंपरा और संस्कृति को सहेजकर रखने वाला यह राज्य विकास और सुशासन की नई बुलंदियों तक पहुंचे.”

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दी शुभकामनाएं

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश की जनता को बिहार दिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने एक्स पर लिखा, “बिहार दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. बिहार का इतिहास गौरवशाली है और हम वर्तमान में अपने निश्चय से बिहार का गौरवशाली भविष्य तैयार कर रहे हैं. विकसित बिहार के सपने को साकार करने में भागीदारी के लिए मैं आप सभी का आह्वान करता हूं. हम सब मिलकर बिहार के गौरव को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएंगे.”

सीएम योगी ने दी बधाई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिहार दिवस की बधाई दी. उन्होंने कहा, “समृद्ध इतिहास, आध्यात्मिकता व क्रांति की पुण्यभूमि, महान तपस्वियों और महापुरुषों की जन्मस्थली बिहार राज्य के स्थापना दिवस की समस्त बिहारवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं! माता सीता व प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि यह राज्य सतत विकास और समृद्धि के नए आयाम स्थापित करता रहे.”

ये भी पढ़ें- PM Modi Sri Lanka Visit: 5 अप्रैल को श्रीलंका जाएंगे पीएम मोदी, जानें किन मुद्दों पर होगी चर्चा

Latest News

हाफिज सईद के करीबी और फाइनेंसर अब्दु रहमान की गोली मारकर हत्या

Abdul Rahmaan: पाकिस्‍तान के कराची में आतंकी हाफिज सईद के करीबी और लश्‍कर ए तैयबा के फाइनेंसर अब्दु रहमान...

More Articles Like This