Bihar Governor Oath: आरिफ मोहम्मद खान ने बिहार के नए राज्यपाल के रूप में ली शपथ, जानिए क्या कहा…

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Bihar Governor Oath: बिहार के 42वें राज्यपाल के रूप में आरिफ मोहम्मद खान ने शपथ ले ली है. पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश कृष्ण विनोद चंद्रन ने उन्हें गुरुवार को शपथ दिलाया. नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के शपथ ग्रहण समारोह में सीएम नीतीश कुमार दोनों डिप्टी CM, तेजस्वी यादव सहित तमाम नेता उनके शपथ ग्रहण में शामिल हुए. नए राज्यपाल के 50 साल पुराने दोस्त भी इनके शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत किए.
पद और गोपनीयता की शपथ लेने के साथ ही आरिफ मोहम्मद खान बिहार के 42वें गवर्नर बन गए हैं. इससे पहले, वह केरल के राज्यपाल थे और अब वह बिहार के नए राज्यपाल बन गए हैं. उन्होंने राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का स्थान लिया, जिन्हें केरल का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.

बिहार का गौरवशाली इतिहास है

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शपथ लेने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, बिहार का गौरवशाली इतिहास है. बिहार के लोगों में जबरदस्त क्षमता है. इसके अलावा उन्होंने कहा, बिहार के लोग पूरे देश की व्यवस्था चला रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि लोगों में क्षमता की वजह से बिहार भी आगे जाएगा और देश में आगे जाएगा. उन्होंने बिहारवासियों और देशवासियों को नए वर्ष की शुभकामनाएं भी दी. उन्होंने कहा कि मैं बिहार की सेवा के लिए यहां आया हूं. बिहार के लोगों की सेवा और कल्याण के लिए निरंतर काम करूंगा. राजद के अध्यक्ष लालू यादव से मिलने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जिन लोगों से पुरानी पहचान है, उनसे मिलने गया था. उन्होंने स्पष्ट कहा कि हर चीज में राजनीति नहीं देखनी चाहिए.

पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद को दी श्रद्धांजलि

बता दें, बिहार के राज्यपाल के रूप में शपथ लेने से पहले आरिफ मोहम्मद खान ने बांस घाट पर देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद को श्रद्धांजलि दी थी. इसके अलावा, वह सीएम नीतीश कुमार के साथ उनकी मां स्व. परमेश्वरी देवी की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री के पैतृक गांव कल्याण बिगहा, हरनौत पहुंचे थे. खान मुख्यमंत्री की माता की पुण्यतिथि के अवसर पर कविराज रामलखन सिंह स्मृति वाटिका पहुंचे और परमेश्वरी देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की थी.
(न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Latest News

05 January 2025 Ka Panchang: रविवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

05 January 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा जाता...

More Articles Like This