Bihar Governor Oath: बिहार के 42वें राज्यपाल के रूप में आरिफ मोहम्मद खान ने शपथ ले ली है. पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश कृष्ण विनोद चंद्रन ने उन्हें गुरुवार को शपथ दिलाया. नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के शपथ ग्रहण समारोह में सीएम नीतीश कुमार दोनों डिप्टी CM, तेजस्वी यादव सहित तमाम नेता उनके शपथ ग्रहण में शामिल हुए. नए राज्यपाल के 50 साल पुराने दोस्त भी इनके शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत किए.
पद और गोपनीयता की शपथ लेने के साथ ही आरिफ मोहम्मद खान बिहार के 42वें गवर्नर बन गए हैं. इससे पहले, वह केरल के राज्यपाल थे और अब वह बिहार के नए राज्यपाल बन गए हैं. उन्होंने राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का स्थान लिया, जिन्हें केरल का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
बिहार का गौरवशाली इतिहास है
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शपथ लेने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, बिहार का गौरवशाली इतिहास है. बिहार के लोगों में जबरदस्त क्षमता है. इसके अलावा उन्होंने कहा, बिहार के लोग पूरे देश की व्यवस्था चला रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि लोगों में क्षमता की वजह से बिहार भी आगे जाएगा और देश में आगे जाएगा. उन्होंने बिहारवासियों और देशवासियों को नए वर्ष की शुभकामनाएं भी दी. उन्होंने कहा कि मैं बिहार की सेवा के लिए यहां आया हूं. बिहार के लोगों की सेवा और कल्याण के लिए निरंतर काम करूंगा. राजद के अध्यक्ष लालू यादव से मिलने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जिन लोगों से पुरानी पहचान है, उनसे मिलने गया था. उन्होंने स्पष्ट कहा कि हर चीज में राजनीति नहीं देखनी चाहिए.
VIDEO | Bihar: Patna High Court Chief Justice K Vinod Chandran administers the oath of office to Arif Mohammad Khan as the new Governor of Bihar at Raj Bhavan.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/ngATlpkIy5
— Press Trust of India (@PTI_News) January 2, 2025