Bihar Hooch Tragedy: बिहार में जहरीली शराब का तांडव, एक्शन में आए नीतीश कुमार, जानिए क्या कहा…

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bihar Hooch Tragedy: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को सीवान और सारण जिला में हुई जहरीली शराब कांड को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की. बैठक के दौरान सीएम ने मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के सचिव को निर्देश दिया कि वह घटनास्थल पर जाकर पूरी स्थिति की जानकारी लेकर सभी बिन्दुओं पर सघन जांच करें. इसके साथ ही नीतीश कुमार ने एडीजी (प्रोहिबिशन) की पूरी टीम को घटनास्थल पर जाकर उसकी सघन जांच करने और इस कांड में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

शराब पीना बुरी बातनीतीश कुमार

पुलिस महानिदेशक को सीएम नीतीश कुमार ने निर्देश दिया कि पूरे घटनाक्रम की अपने स्तर से लगातार मॉनिटरिंग करते रहें और इस घटना के लिए जो भी दोषी हों उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें. राज्य के लोगों से अपील करते हुए सीएम ने कहा, शराब पीना बुरी बात है, यह लोगों को समझना चाहिए. शराब पीने से न सिर्फ स्वास्थ्य खराब होता है. बल्कि, परिवार और समाज में अशांति का माहौल भी उत्पन्न होता है. राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू है. इसका सभी लोग पालन कर रहे हैं. कुछ असमाजिक तत्व समाज में अशांति पैदा करना चाहते हैं. उनसे लोग सतर्क रहें.

अब तक 27 की मौत

बता दें कि सीवान और सारण जिले में पिछले 48 घंटों के दौरान जहरीली शराब का मामला सामने आया. इसमें कम से कम 27 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, दर्जनों लोगों के अभी भी बीमार हालत में अस्पताल में दाखिल होने की बातें सामने आई हैं. दरअसल, छपरा और सिवान के 16 गांवों में जहरीली शराब का कहर टूटा है. दावा किया जा रहा है कि भगवानपुर हाट मेले में बेची गई स्प्रिट से बनी शराब को पीकर लोग बीमार हुए. वहीं, दो गांवों में मछली पार्टी भी हुई और लोगों ने शराब भी पी. बाद में बुधवार को कई लोगों की तबीयत बिगड़ी और मीडिया रिपोर्ट में 27 लोगों ने अब तक दम तोड़ दिया है. वहीं, कई लोगों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.

Latest News

Water Cycle: धरती पर बड़ा खतरा, मानव इतिहास में पहली बार जल चक्र असंतुलित

Global Water Cycle Balance: धरती पर जलवायु परिवर्तन का बड़ा खतरा मंडरा रहा है. मानव इतिहास में पहली बार...

More Articles Like This

Exit mobile version