Reporter
The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Bihar: बिहार में चार विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव होना है. इस बीच, अपने प्रत्याशियों के समर्थन में जन सुराज पार्टी के सूत्रधार और पार्टी के स्टार प्रचारक प्रशांत किशोर ने प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. प्रशांत किशोर ने सबसे पहले रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के नुआंव प्रखंड से अपने जनसंवाद कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने बसपा प्रमुख मायावती पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, ‘बसपा की विचारधारा के आधार पर यहां के लोग वोट देते आए हैं. लेकिन, जब आपके बच्चे बीमार होते हैं या आप पर कोई संकट आता है, तो न तो मायावती आती हैं और न ही उनके नेता.’
बच्चों के भविष्य के लिए करें वोट
प्रशांत किशोर ने आगे कहा, ‘मायावती करोड़ों रुपये लेकर बसपा का टिकट देती हैं. उन्होंने सवाल करते हुए कहा, करोड़ों रुपये देकर टिकट पाने वाला नेता आपकी चिंता करेगा या मायावती को दिए गए पैसों की.’ लोगों से अपील करते हुए उनहोंने कहा, ‘आने वाले उप-चुनाव में आप अपनी जाति का बंधन तोड़कर अपने बच्चों के भविष्य के लिए, अपने बिहार के भविष्य के लिए वोट करें, ताकि बिहार का कोई युवा जब दूसरे राज्य में जाए, तो उसे कोई बिहारी कहकर गाली न दे.’
BJP पर साधा निशाना
रामगढ़ में लोगों को चेतावनी देते हुए प्रशांत किशोर ने कहा, अगर आप भाजपा को वोट देंगे, तो याद रखिएगा कि वे सत्ता के लिए वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का साथ देंगे. वही, मुख्यमंत्री जिन्होंने कोरोना संकट में आपको अपने हाल पर छोड़ दिया था. बिहार के बच्चे पूरे देश से पैदल चलकर बिहार पहुंचे, लेकिन आपके मुख्यमंत्री अपने आवास से बाहर तक नहीं निकले. यह चुनाव ऐसे असंवेदनशील मुख्यमंत्री को सबक सिखाने का चुनाव है.