Bihar News: पार्टी के स्थापना दिवस पर बोले लालू- ‘पिछले 27 सालों में काफी उतार चढ़ाव देखे हैं…”

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bihar News: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का आज, 05 जूलाई को 28वां स्थापना दिवस है. राजद कार्यालय में आज भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव सहित कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. कार्यकर्ताओं ने लालू और तेजस्वी यादव को चांदी का मुकुट पहनाया गया.

उतार-चढ़ाव के कारण मजबूत हुआ राजद

लालू प्रसाद यादव ने पार्टी के 28वें स्थापना दिवस पर कार्यक्रम में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमलोगों ने’ पिछले 27 सालों में काफी उतार चढ़ाव देखे हैं. उतार-चढ़ाव के कारण राजद मजबूत हुआ है. उन्‍होंने आगे कहा कि तेजस्वी के नेतृत्व में आगे की लड़ाई को लड़ेंगे.

बहुत कमजोर है पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार

केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए उन्‍होंने कहा, पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार बहुत कमजोर है. इस साल अगस्त तक ही यह सरकार चलेगी. मैं पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से तैयार रहने की अपील करता हूं, क्योंकि चुनाव कभी भी हो सकते हैं. दिल्ली में मोदी सरकार बहुत कमजोर है और यह अगस्त तक गिर सकती है.

यह भी पढ़े: Punjab: जेल में बंद पति से मिलने आई पत्नी गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला

Latest News

भारत के कार्बन उत्सर्जन एवं हरित क्रांति के प्रयासों की अमेरिका में हुई सराहना: डॉ. दिनेश शर्मा

UP News: उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सांसद डा. दिनेश शर्मा ने  राजधानी दिल्ली में आयोजित ’’ ग्रीन  फ्यूचर...

More Articles Like This

Exit mobile version