Nityanand Rai on ED Action: इन दिनों ईडी की ताबड़तोड़ कार्रवाई चल रही है. विपक्ष इसे आगामी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले दबाव की राजनीति बताने में लगा हुआ है. ईडी ने बिहार में नौकरी के बदले जमीन मामले में चार्जशीट दाखिल की है. ईडी ने राबड़ी देवी, मीसा भारती, हिमा यादव समेत कई लोगों पर चार्जशीट दायर की है. बंगाल सीएम ममता बनर्जी समेत INDI गठबंधन पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बड़ा बयान दिया है.
ईडी अपना काम कर रही: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि स्वतंत्र संस्थाएं हैं, वो अपना काम करती है. जहां कदाचार-भ्रष्टाचार होगा, सत्ता के पावर का दुरुपयोग करके आर्थिक अपराध किए जाएंगे. ईडी वहां जाएगी ही. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कहा. उन्होंने कहा, “ईडी अपना काम कर रही है. किसी को लगता है ईडी क्यों आ रही है, तो ईडी का जो काम है, वो कर रही है. कानून सभी के लिए बराबर है. अलग-अलग कानून नहीं हो सकता.
इन लोगों की राजनीति होने वाली है समाप्त
इस दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने जानकारी दी. बंगाल सीएम ममता बनर्जी को लेकर मंत्री ने कहा, “ममता बनर्जी ही नहीं पूरा घमंडिया गठबंधन घबराया हुआ है. इसलिए इन लोगों की नीति है हिंदुओं और सनातन का विरोध कर तुष्टिकरण की नीति से वोट को इकट्ठा करना. हमेशा इनकी अपनी सत्ता को बरकरार रखने की तैयारी होती है. इनको लगता था कि पूरे भारत की राजनीति इसी पर है. उन्होंने कहा कि इसका नुकसान देश को तुष्टिकरण के कारण होता था. अब ऐसे विभेद पैदा करने वाले लोगों की दुकान बंद और राजनीति समाप्त होने वाली है.
मंदिर के नाम पर भाजपा राजनीति क्यों करेगी?
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा, “आज सभी लोग समझ रहे हैं कि अब वैसी राजनीति नहीं चलेगी, जिसमें तुष्टिकरण नीति हो. अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बन रहा है. आगामी 22 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा भव्य राम मंदिर का उद्घाटन होगा. पीएम मोदी के कार्यकाल में राम मंदिर भी बना, गरीबों के घर भी बना, शौचालय भी बना, स्कूल खुले, अस्पताल भी खुले. मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, अब गरीबी मिट रही है, लोगों के घर में खुशियां पहुंच रही है. कुछ लोग कह रहे हैं कि मंदिर के नाम पर भाजपा राजनीति कर रही है. सवाल ये है कि आखिर मंदिर के नाम पर भाजपा राजनीति क्यों करेगी?