Bihar News: पटना पहुंचे राहुल गांधी, बेगूसराय में ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा में होंगे शामिल

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Bihar News: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सोमवार, 07 अप्रैल को एक दिवसीय यात्रा पर पटना पहुंचे. सुभाष चौक पर कन्हैया कुमार ने कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ उनका स्वागत किया. राहुल गांधी की अपील पर कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सफेद टी-शर्ट पहनी है. राहुल गांधी पटना से बेगूसराय जाएंगे, जहां वे पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा में शामिल होंगे. राहुल गांधी ने इस पदयात्रा में पार्टी के युवा साथियों से कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने की अपील की है.

पार्टी के युवा नेता कन्हैया कुमार इस यात्रा की अगुवाई कर रहे हैं और बेगूसराय उनका गृह जिला है. वह बेगूसराय लोकसभा सीट से चुनाव भी लड़ चुके हैं. हालांकि चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. गांधी ने पार्टी के युवा साथियों से इस पदयात्रा में शामिल होने की अपील की है.

बता दें कि बिहार में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने वाला है. कांग्रेस भी इस बार अपनी सियासी जमीन मजबूत बनाने की कोशिश में जुटी हुई है. पार्टी की इस मुहिम में राहुल गांधी भी सक्रिय दिख रहे हैं. वह हाल के दिनों में तीसरी बार बिहार के दौरे पर पहुंचे हैं.
Latest News

गारमेंट हब के रूप में बनारस की अलग पहचान बना रही योगी सरकार

Varanasi: उत्तर प्रदेश में निवेश का बेहतर माहौल बनाने के बाद ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और इन्वेस्ट यूपी के प्रयास...

More Articles Like This

Exit mobile version