Bihar News: हम लोग केंद्र सरकार की मदद से बिहार में और भी तेज गति से कर रहे हैं काम: विजय चौधरी

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
हम लोग केंद्र सरकार की मदद से और भी तेज गति से काम कर रहे हैं. बिहार में हम लोग काम पहले भी कर रहे थे, लेकिन अभी केंद्र सरकार मदद कर रही है. इसी कारण हमारे काम और विकास की गति ज्यादा तेज हो गई है. उक्‍त बातें बिहार के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कही. उन्‍होंने राहत की योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा, कई योजनाएं हैं, जो बिहार सरकार की तरफ से केंद्र सरकार को समर्पित की गई हैं.

बिहार सरकार कर रही है कई काम- विजय कुमार चौधरी

उन्‍होंने कहा कि केंद्र सरकार ने केंद्रीय बजट में 11,000 करोड़ रुपए का एक अलग से प्रावधान बिहार में सिंचाई और बाढ़ की समस्या के समाधान के लिए कर दिया है. इसके लिए हम लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद दिया है. मंत्री ने आगे कहा, बिहार सरकार कई काम भी कर रही है. केंद्र सरकार ने आश्वासन भी दिया है कि इसके अलावा भी बिहार के विकास के लिए अगर धन की आवश्यकता होगी, तो उसमें मदद की जाएगी.

केंद्र सरकार की मदद से और भी तेज गति से हो रहा है काम

यह स्वागतयोग्य बात है और हम लोग उम्मीद भी रखते हैं। अभी 24 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी भागलपुर भी आने वाले हैं. हम लोग केंद्र सरकार की मदद से और भी तेज गति से काम कर रहे हैं. मंत्री विजय चौधरी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार के राजनीति में आने की चर्चा को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ही इस पार्टी को खड़ा किया है. पार्टी के अंदर जो कुछ करना है, वे ही करेंगे. इसमें किसी दूसरे को दिमाग लगाने की जरूरत नहीं है और न ही सलाह देने की.
Latest News

Mauritius के राष्ट्रीय दिवस समारोह में PM मोदी होंगे मुख्य अतिथि, प्रधानमंत्री डॉ. नवीन रामगुलाम ने भेजा आमंत्रण

PM Modi Mauritius Visit: मॉरीशस के पीएम डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम ने संसद में एक अहम बयान दिया. उन्होंने अपने...

More Articles Like This