Bihar News: बिहार की इस बेटी के मुरीद हुए PM मोदी, ‘राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी’ भजन को शेयर कर की प्रशंसा

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bihar News: बिहार के छपरा जिले की गायिका स्वाति मिश्रा (Swati Mishra) का भजन राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी’ ने पूरे देश में एक अलग ही माहौल बना दिया है. ये भजन सोशल मीडिया पर इतना तेजी से वायर हुआ है कि दिवाली से लेकर अब तक इसपर कई रिल्स बन चुके हैं. सिर्फ बच्चे, युवा-युवती ही नहीं, बल्कि बुजुर्गों को भी इस गाने को गुनगुनाते हुए देखा जा रहा है. इस भजन ने लोगों के दिलों में ऐसी जगह बनाई है कि लोग इसे घर में पूजा-पाठ में या सुबह के भजन के रूप में बजा रहे हैं.

पीएम मोदी ने स्वाति मिश्रा के भजन को किया ट्वीट

इस भजन की लोकप्रियता तब और बढ़ गई जब, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वाति मिश्रा के इस भजन की तारीफ की. जी हां, बता दें कि पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर स्‍वाति मिश्रा के इस भजन को शेयर कर इसकी प्रशंसा की है. उन्‍होंने लिखा- श्री राम लला के स्वागत में स्वाति मिश्रा जी का भक्ति से भरा यह भजन मंत्रमुग्ध करने वाला है.

कौन हैं स्वाति मिश्रा

स्वाति मिश्रा बिहार के छपरा की रहने वाली हैं. वर्तमान समय में स्वाति मुंबई में अपना करियर बना रहीं हैं. इनके यू-ट्यूब के तीन चैनल भी हैं. उस पर लाखों में सब्सक्राइबर हैं. स्वाति मिश्रा की क्रिएटिविटी से गाने काफी वायरल हो रहे हैं. राम आएंगे तो… भजन इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद स्वाति को देश के विभिन्न राज्यों में स्टेज शो के लिए बुलाया जा रहा है. भारत ही नहीं, नेपाल में भी वह अपने कार्यक्रम देने जा रही हैं.

ये भी पढ़े:  Lucknow: 18 वर्ष से कम उम्र वालों के लिए दो-चार पहिया वाहन चलाने पर प्रतिबंध, होगी कार्रवाई

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This