PM मोदी ने जमुई के आदिवासियों को दी करोड़ों की सौगात, प्रदर्शनी में ली खास सेल्फी

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के जमुई जिले में जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान 6640 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इन परियोजनाओं में सड़क, बिजली, जल आपूर्ति और स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल हैं. अपनी जमुई यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने एक ऐसी सेल्फी ली जिसकी काफी चर्चा हो रही है. एक स्टॉल पर ली गई इस सेल्फी में पीएम मोदी एक महिला और एक पुरुष के साथ नजर आ रहे हैं.

Bihar: पीएम मोदी ने जमुई में दी 6,640 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, आदिवासी  कल्याण, युवा सशक्तिकरण पर फोकस - Pm Modi Unveils Rs 6,640 Crore Projects In  Jamui, Emphasizes Focus On

इस दौरान पीएम मोदी बिरसा मुंडा की 150 जयंती पर 150 रुपये के स्मारक सिक्के और 5 रुपये का स्मारक डाक टिकट का भी विमोचन किया. इस दौरान उन्‍होंने बिरसा मुंडा के वंशज बुद्धराम मुंडा और मंडल मुर्मू को सम्मानित किया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने समारोह स्थल पर लगे जनजातीय हाट का भी जायजा लिया. उन्होंने कई वस्तुओं के विषय मे जानकारी भी प्राप्त की.
प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम-जनमन) के तहत निर्मित 11,000 आवासों के गृह प्रवेश में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने आदिवासी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ाने के लिए पीएम-जनमन के तहत 23 मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान (डीएजेगुआ) के तहत अतिरिक्त 30 एमएमयू का भी रिमोट के जरिए उद्घाटन किया.

एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय

प्रधानमंत्री आदिवासी उद्यमिता को बढ़ावा देने और आजीविका सृजन में सहायता के लिए 300 वन धन विकास केंद्रों (वीडीवीके) का उद्घाटन किया और आदिवासी छात्रों के लिए समर्पित लगभग 450 करोड़ रुपये की लागत वाले 10 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों की भी शुरुआत की. इस दौरान पीएम मोदी ने जनजातीय क्षेत्रों में संपर्क सुधारने के लिए 500 किलोमीटर नई सड़कों और पीएम जनमन के तहत सामुदायिक केंद्रों के रूप में कार्य करने वाले 100 बहुउद्देश्यीय केंद्रों (एमपीसी) की आधारशिला भी रखी.
वह जनजातीय बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए 1,110 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले 25 अतिरिक्त एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों की भी आधारशिला रखी. इसके अलावा भी प्रधानमंत्री ने कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

पीएम मोदी ने ली स्पेशल सेल्फी

कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने एक खास सेल्फी भी ली. वह एक प्रदर्शनी में शामिल हुए जहां आदिवासी समुदाय से जुड़े तमाम वस्तुएं रखी गई थीं. यहां वह धर्मादुरई और इझिलारसी के स्टॉल पर पहुंचे. दोनों तमिलनाडु के अरियलुर जिले के रहने वाले थे और प्रतिष्ठित इरुला जनजाति से ताल्लुक रखते हैं. दोनों ने पीएम मोदी के साथ एक सेल्फी लेने का आग्रह किया और प्रधानमंत्री ने हंसते हुए इसकी सहमति दे दी. प्रधानमंत्री के साथ सेल्फी लेने के बाद दोनों की खुशी का ठिकाना न रहा.

Pm Modi Live,PM Modi In Jamui: पीएम मोदी ने कहा- राम को भगवान आदिवासियों ने  बनाया, नीतीश बोले- अब कहीं नहीं जाएंगे - pm narendra modi bihar visits  projects 6640 crore unveiled

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर कसा तंज

इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदिवासी लोगों के लिए ‘पढ़ाई, कमाई और दवाई’ को अपनी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता बताते हुए कहा, उनकी सरकार ने इस समुदाय के कल्याण के लिए अलग मंत्रालय बनाया तथा बजट 25,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 1.25 लाख करोड़ रुपये किया. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, अगर देश को आजादी एक परिवार की वजह से मिली तो बिरसा मुंडा ने ‘उलगुलान’ आंदोलन क्यों शुरू किया था? उन्होंने कहा, कई आदिवासी नेताओं ने स्वतंत्रता संघर्ष में अहम भूमिका निभाई थी. पीएम मोदी ने आरोप लगाया, पिछली सरकारों ने कभी आदिवासी लोगों के कल्याण के लिए काम नहीं किया.
Latest News

Elon Musk को भारी नुकसान! Trump की जीत के बाद क्यों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X को छोड़ रहें यूजर्स?

Elon Musk: अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के जीतने के बाद Elon Musk को एक ओर जहां उनकी...

More Articles Like This