Jitanram Manjhi on JDU- RJD: राजनीति में कब क्या हो ये कोई नहीं बता सकता. इन सबके बीच बिहार की राजनीति में बड़ा बदलाव होने की सुगबुगाहट तेज हो गई है. इसको लेकर लगातार आशंका जताई जा रही है. राजद और जदयू वाली बिहार सरकार को लेकर पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने की भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा है कि खेला हो गया है. साथ ही उन्होंने RJD-JDU के ‘तलाक’ की डेट भी बताया है. आइए बताते हैं पूरा मामला.
क्या हो जाएगा तलाक?
दरअसल, जनवरी में कर्पूरी ठाकुर का शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है. इस बीच बिहार में पिछड़ों के बड़े नेता जननायक कर्पूरी ठाकुर को मोदी सरकार ने भारत रत्न देने का ऐलान किया. बताया जा रहा है कि सरकार के इस कदम ने बिहार की राजद और जदयू की गठबंधन सरकार में दरार पैदा हो सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि सीएम नीतीश कुमार ने इस फैसले के बाद पीएम मोदी की खुलकर सराहना की है.
आरजेडी ने इसे पिछड़े वर्गों का सम्मान बताया. इन सबके बीच हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (HAM) के संरक्षक और एनडीए गठबंधन के नेता जीतनराम मांझी ने सनसनीखेज दावा किया है. उन्होंने कहा, “बिहार में खेला हो गया, 25 जनवरी के बाद RJD-JDU का ‘तलाक’ हो जाएगा.”
‘मैंने कहा कि खेला होगा और खेला हो गया’
मीडिया से बातचीत करते हुए बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा, ‘मैंने कहा था कि खेला होगा और खेला हो गया. उनका दावा है कि 25 जनवरी के बाद सीएम नीतीश कुमार बिहार में आरजेडी से नाता तोड़ लेंगे. वहीं, कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने को लेकर मांझी ने कहा, ‘नरेंद्र भाई मोदी जी ने कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न की उपाधि देने की घोषणा कर खुद एक ऐतिहासिक पुरुष बन गए हैं. इसके साथ ही कर्पूरी जी को भी ऐतिहासिक पुरुष बना दिए हैं.’
नीतीश का ये बयान क्या लालू पर तंज?
आपको बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न सम्मान देने के फैसले को लेकर मोदी सरकार की तारीफ की है. बुधवार को उन्होंने कहा, “चाहे जो भी कारण हो, लेकिन कर्पूरी को देश का सबसे बड़ा सिविलियन अवार्ड देने का निर्णय कर मोदी सरकार ने बेहतरीन काम किया है. उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने जीवित रहते अपने परिवार को राजनीति से हमेशा दूर रखा, लेकिन कुछ लोग अपने परिवारों को राजनीति में जमकर आगे बढ़ाने में लगे हैं. नीतीश कुमार के इस बयान को लालू यादव पर तंज माना जा रहा है.