Bihar Politics: 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार, ये बने उपमुख्यमंत्री

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bihar Politics: बिहार के लिए आज सियासत का सुपर संडे रहा. रविवार सुबह बिहार मेंं आरजेडी जदयू वाली सरकार गिर गई और शाम को बीजेपी जदयू की सरकार बनी. नीतीश कुमार 9वीं बार बिहार के सीएम बने. सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राजभवन में हुए शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और चिराग पासवान भी राजभवन में मौजूद रहे.

आपको बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार की सुबह राज्यपाल राजेन्द्र वी आर्लेकर को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. राज्यपाल ने नीतीश कुमार का इस्तीफा तुरंत स्वीकार कर लिया था. वहीं, राज्यपाल ने नयी सरकार के गठन तक उन्हें कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने को कहा. आपको बता दें कि नीतीश कुमार ने इस्तीफा देने के बाद कहा था कि “मैंने आज मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.” उन्होंने कहा कि वह ‘महागठबंधन’ से अलग होकर नया गठबंधन बनाएंगे.

पटना में लगे नीतीश और पीएम मोदी के पोस्टर

आपको बता दें कि इन सब के साथ पटना में नीतीश के तमाम पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टरों में बताया गया है कि नीतीश सबके हैं. पटना में लगे एक पोस्टल में लिखा गया है, “नीतीश सब के हैं, नीतीश सब पर बीस, कोटिशः बधाई!” इस पोस्टर पर जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी की फोटो लगाई गई है.

यह भी पढ़ें: Budget 2024: इस साल दो बार पेश होगा बजट, जानिए इसके पीछे की वजह

Latest News

Dadi Ratan Mohini Passed Away: ब्रह्माकुमारी की प्रमुख राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी का निधन, 101 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

Dadi Ratan Mohini Passed Away: ब्रह्माकुमारीज की प्रमुख राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी का सोमवार देर रात निधन हो गया. उन्होंने...

More Articles Like This

Exit mobile version