ट्रेन हादसे पर CM नीतीश कुमार ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को 4 लाख का मुआवजा देने का ऐलान

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bihar Train Accident: बुधवार की रात बिहार (Bihar) के बक्सर में रघुनाथपुर स्टेशन के पास एक बड़ा रेल हो गया. दरअसल, आनंद विहार कामाख्या नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन हादसे हादसे का शिकार हो गई. ये ट्रेन आनंद विहार से कामाख्या जा रही थी. बताया जा रहा है कि जिस दौरान ये हादसा हुआ ट्रेन अपने पूरे गति में थी.

इस हादसे की जांच के लिए हाईलेवल कमेटी का गठन किया जा रहा है. आपको बता दें कि इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और तकरीबन 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार इस ट्रेन की 21 बोगियां बेपटरी हुई थीं.

यह भी पढ़ें- Bihar Train Accident: यूपी-बिहार-बंगाल रूट की डेढ़ दर्जन ट्रेनें रद्द, 22 डायवर्ट

सीएम नीतीश ने किया मुआवजे का ऐलान
बिहार रेल हादसे की जांच की जा रही है. इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने का ऐलान किया है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. इस हादसे में 4 लोगों ने अपनी जान गवाईं थी. इस घटना को लेकर एडीएम प्रमोद कुमार रात से ही घटनास्थल से लेकर रघुनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक डटे हुए हैं. एडीएम प्रमोद कुमार ने सभी मृतकों के प्रमाण पत्र को जल्द से जल्द जारी करने का निर्देश दिया है.

घायलों का चल रहा इलाज
जानकारी दें कि नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन हदसे में घायलों को रघुनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. ये चिकित्सालय घटनास्थल से महज 200 से ढाई सौ मीटर दूरी पर स्थित है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस हादसे में घायल 75 लोगों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है. इनमें 33 लोगों को बक्सर आरा और पटना के अस्पतालों में रेफर किया गया है. वहीं, कुछ घायलों को भोजपुर जिले के जगदीशपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

लूप लाइन समेत सभी 4 ट्रैक क्षतिग्रस्त
आपको बता दें कि इस हादसे में 2 मेन और 2 लूप लाइन समेत सभी 4 ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक डाउन साइड के दोनों ट्रैकों को ज्यादा नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा डाउन साइड का ट्रैक काफी दूरी तक बुरी तरह से खराब हो गया है.

यह भी पढ़ें- Sensex Opening Bell: मामूली बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 66500 के पास

Latest News

सीएम योगी ने साइबेरियन पक्षियों को खिलाया दाना, गंगा में क्रूज पर सवार होकर जल मार्ग से गए डोमरी

Varanasi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पशु-पक्षियों से प्रेम करने की बानगी एक बार फिर काशी में दिखी। क्रूज पर...

More Articles Like This

Exit mobile version