संभल की घटना पर फूटा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का गुस्‍सा, बोले- ‘अब देश में जिहादी लोग शरिया,,,’

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bihar: यूपी के संभल में मस्जिद पर दोबारा सर्वे को लेकर हुए पर विवाद ने रविवार को हिंसक रूप ले लिया. सर्वे के दौरान भीड़ ने पुलिस पर पथराव और आगजनी कर दी. जवाब में पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने और लाठीचार्ज करना पड़ा. घटना में बीस से अधिक पुलिस कर्मी और दो दर्जन लोग चोटिल हो गए. वहीं, दो लोगों की मौत की खबर है. संभल में सर्वे टीम पर हुए हमले के बाद सियासत गरमा गई है.

इस हमले को देश नहीं करेगा बर्दाश्त- गिरिराज सिंह

बीजेपी के फायर ब्रांड और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने एक बार फिर बड़ा हमला बोला है. उन्‍होंने कहा, अब देश में जिहादी लोग शरिया कानून स्थापित करना चाहते हैं. भारत के लोकतंत्र खत्म कर शरिया कानून स्थापित करना चाहते हैं. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आगे कहा, कानून के तहत सर्वे की टीम वहां गई थी. अगर कानून पर हमला है. यह लोकतंत्र पर हमला है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह लोकतंत्र सहित भारत पर हमला है. उन्होंने आगे कहा, इस हमले से देश बर्दाश्त नहीं करेगा.

केंद्रीय मंत्री ने अब्दुल्ला सरकार और कांग्रेस पर बोला हमला

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अब्दुल्ला सरकार और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, जम्मू कश्मीर की सरकार ने जिस तरह से हिंदुओं के घरों को बुलडोजर चलाने का काम किया है. वह सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वाला है. भले ही फारूक अब्दुल्ला की सरकार हो पर कांग्रेस ही वहां लीड कर रही है. कांग्रेस तत्काल ही इस पर इस्तीफा दे दे नहीं तो इसकी जिम्मेदारी कांग्रेस को लेनी पड़ेगी. फारूक अब्दुल्ला पर तंज करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, फारूक अब्दुल्ला हर वक्त आतंकवाद के समर्थक रहे हैं. हिन्दू विरोधी रहे हैं. कांग्रेस वहां लीड कर रही है इसलिए कांग्रेस को देश के लोगों से माफी मांगनी पड़ेगी.

देश को टुकड़े-टुकड़े में बांटना चाहते हैं कांग्रेसी- गिरिराज सिंह

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आगे कहा, विपक्षी चाहते हैं कि देश में गृह युद्ध हो. इतनी बड़ी घटना हुई. लेकिन, अभी तक कांग्रेस की जुबान बंद है. इससे साफ जाहिर हो रहा है कि कांग्रेस भी उन लोगों के समर्थन में है. अब कांग्रेस विपक्ष के भी लायक भी नहीं है. गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए आगे कहा, कांग्रेस की यह पुरानी नीति है. देश के बाहर जाएंगे भारत को गाली देंगे. दक्षिण में जाएंगे उत्तर को गाली देंगे. कांग्रेसी देश को टुकड़े-टुकड़े में बांटना चाहते हैं.

Latest News

Pakistan: कई शहरों में बंद हो सकती हैं फोन और इंटरनेट सेवाएं, जानें क्यों

Pakistan likely to suspend Internet in the Capital: रविवार (24 नवंबर) को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद और पंजाब के...

More Articles Like This