Bird Flue: अमेरिका से शुरू हुआ बर्ड फ्लू अब विश्व के कई देशों में फैलता जा रहा है. कुछ दिनों पहले ही अमेरिका में पशुओं में बर्ड फ्लू यानी H5N1 वायरस फैलने लगा था. यहां पर हजारों की संख्या में पशुओं में ये बीमारी पनपी थी. अमेरिका के बाद कनाडा में भी इस बीमारी के फैलते देखा गया था. कनाडा में ये बीमारी करीब 26 प्रजातियों में पाई गई थी. इसके बाद सतर्कता बढ़ा दी गई थी.
इस समय बर्ड फ्लू काफी चिंता वाली बात हो गई है, इसके पीछे की वजह है कि ये पहले केवल पशु पक्षियों में फैलता था, हालांकि, अब यह लोगों में भी फैल रहा है. इस संक्रमण के कारण मेक्सिको में एक शख्स की मौत हो गई है. दुनिया में बर्ड फ्लू से किसी इंसान के मरने का पहला मामला है.
भारत में मिला इंसानों में बर्ड फ्लू का संक्रमण
मेक्सिको के बाद अब भारत में बर्ड फ्लू का मामला सामने आया है, जिसका संक्रमण इंसान में देखने को मिला है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पश्चिम बंगाल में 4 साल के बच्चे में H5N1 वायरस मिला है. भारत में फैलते इस संक्रमण ने सबकी चिंता बढ़ा दी है. ऐसा इसलिए क्योंकि भारत की आबादी काफी घनी है. अगर ये वायरल फैलता है तो काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
अभी तक भारत में केवल दो ही केस सामने आए हैं. एक मामले 2019 में आया था और एक अब आया है. दुनियाभर में जिस हिसाब से बर्ड फ्लू के मामले जानवरों में बढ़ रहे हैं और अब इंसान भी संक्रमित हो रहे हैं. उससे नई महामारी का खतरा मंडरा रहा है.
बर्ड फ्लू कहां से आया
आपको बता दें कि बर्ड फ्लू का पहला मामला 1996 में चीन के गुआंगडोंग में मुर्गी पालन केंद्र में मौजूद मुर्गियों में पाया गया था. इसके बाद 1997 में इस वायरस के कारण किसी इंसान की मौत हो गई थी. इसके बाद साल 2020 में कई म्यूटेशन देखने को मिले थे. वहीं, साल 2022 में यह जंगली पक्षियों में देखा गया था. बर्ड फ्लू के मामले साल 2022 में सबसे ज्यादा अमेरिका में फैले थे. वहीं, विगत एक साल में देखें तो एच5एन1 वायरस के लाखों मामले सामने आ रहे हैं. इससे बड़ी संख्या में पशु पक्षी संक्रमित हो रहे हैं.
कैसे फैलता है इंसानों में बर्ड फ्लू
एक्सपर्ट्स के अनुसार इस बीमारी से पोल्ट्री फॉर्म में काम करने वाले लोगों में इस वायरस से संक्रमित होने का रिस्क सबसे ज्यादा होता है. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि वायरस से संक्रमित पक्षी के मल या मूत्र के संपर्क में आने से वायरस इंसानों में फैल सकता है. वैसे इस वायरस का ट्रांसमिशन एक से दूसरे इंसान में मुश्किल से होता है, लेकिन जिस हिसाब से केस आए हैं उसको लेकर अलर्ट रहने की जरूरत है.
नई महामारी बनेगा ये संक्रमण
एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये कोई नई महामारी बनेगा ऐसा कहना थोड़ा मुश्किल है. हालांकि, इस बात पर ध्यान देना होगा कि यह वायरस काफी तेजी से बढ़ रहा है और लोगों के बीच काफी समय तक रहने वाला है. हालांकि, यह एक महामारी के तौर पर फैलेगा ये कहना एक कठिन काम है, लेकिन इससे बचाव के लिए खासतौर पर जो लोग मुर्गी पालन का काम करते हैं उनको विशेष सावधानी बरतनी होगी.
यह भी पढ़ें: Ayodhya News: रामनगरी को केंद्र सरकार की बड़ी सौगात, अयोध्या में बनेगा NSG का सेंटर