‘भाजपा के सुशासन एजेंडे को देख रही जनता’, BJP के स्थापना दिवस पर बोले PM Modi- ऐतिहासिक जनादेश में दिखी झलक

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

BJP Foundation Day: आज देशभर में भाजपा के नेता और कार्यकर्ता पार्टी का 46वां स्‍थापना दिवस मना रहे है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है. उन्‍होंने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर अपने पोस्‍ट के जरिए कहा कि ‘भाजपा के स्थापना दिवस पर पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई. हम उन सभी को याद करत रहे हैं, जिन्होंने पिछले कई दशकों में हमारी पार्टी को मजबूत बनाने के लिए खुद को समर्पित किया.’

भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस (6 अप्रैल) पर पीएम मोदी ने कहा कि यह महत्वपूर्ण दिन हमें भारत की प्रगति के लिए काम करने और विकसित भारत के सपने को साकार करने की हमारी अद्वितीय प्रतिबद्धता को दोहराने के लिए प्रेरित करता है. आज भारत की जनता हमारी पार्टी के सुशासन एजेंडे को देख रही है, जो पिछले वर्षों में चुनावों में हमें मिले ऐतिहासिक जनादेश में प्रतिबिंबित भी होता है, फिर चाहे लोकसभा चुनाव हों, विभिन्न राज्यों में विधानसभा चुनाव हों या देश भर में विभिन्न स्थानीय निकाय चुनाव हों.’

समाज सेवा करती रहेंगी हमारी सरकारें

पीएम मोदी ने कहा कि ‘हमारी सरकारें समाज सेवा करती रहेंगी और सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करेंगी. हमारी पार्टी की रीढ़, हमारे सभी परिश्रमी कार्यकर्ताओं को मेरी ओर से शुभकामनाएं. वे जमीनी स्तर पर सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं और हमारे सुशासन के एजेंडे को आगे बढ़ा रहे हैं.’

बीजेपी कार्यकर्ताओं की ऊर्जा प्रेरणादायक

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्हें इस बात पर गर्व है कि किस तरह भाजपा कार्यकर्ता देश के हर हिस्से में 24 घंटे काम कर रहे हैं और गरीबों, दलितों व वंचित तबके के लोगों की सेवा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनकी ऊर्जा और उत्साह सचमुच प्रेरणादायक है.

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की स्थापना साल 1980 में तत्कालीन भारतीय जनसंघ के नेताओं ने थी. जनसंघ ने आपातकाल के बाद 1977 के चुनावों में कांग्रेस का मुकाबला करने के लिए अन्य विपक्षी दलों के साथ विलय करके जनता पार्टी का गठन किया था.

इसे भी पढें:-VIDEO: “श्रीलंका से वापस आते समय रामसेतु के हुए दिव्य दर्शन”, बोले PM मोदी- ‘हम सभी पर बनी रहे प्रभु श्रीराम की कृपा’

 

Latest News

Gorakhpur: युगांक त्रिपाठी के यज्ञोपवीत संस्कार में भारत एक्सप्रेस के CMD उपेन्द्र राय, कवि कुमार विश्वास समेत कई हस्तियों ने की शिरकत

Gorakhpur: उत्‍तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद में विख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास, योगगुरु कैलाशानंद गिरी जी महाराज, भारत एक्सप्रेस के...

More Articles Like This