New Delhi: भारतीय जनता पार्टी आज (6 अप्रैल) को अपना 45वां स्थापना दिवस मना रही है. पार्टी की स्थापना 6 अगस्त 1980 को हुई थी. जनसंघ से निकली भाजपा आज दुनिया की लोकप्रिय पार्टियों में शुमार है. भाजपा के स्थापना दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने देशभर में मौजूद पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दीं.
उन्होंने उन सभी महिलाओं और पुरुषों की कड़ी मेहनत, संघर्ष और बलिदान को भी श्रद्धाभाव के साथ याद किया, जिन्होंने सालों तक पार्टी के निर्माण में अहम भूमिका निभाई. पीएम मोदी ने कहा कि वह आज विश्वास के साथ कह सकते हैं कि बीजेपी देश की पसंदीदा पार्टी है, जिसने हमेशा ‘नेशन फर्स्ट’ को जहन में रखकर काम किया है.
भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर देशभर के मेरे कर्मठ और परिश्रमी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। आज @BJP4India की उन सभी महान विभूतियों को नमन करने का दिन है, जिन्होंने वर्षों की अपनी कड़ी मेहनत, संघर्ष और त्याग से पार्टी को सींचकर इस ऊंचाई तक पहुंचाया है। मैं…
— Narendra Modi (@narendramodi) April 6, 2024
44 सालों में भाजपा बनी नंबर-1 पार्टी
भाजपा की नींव अटल बिहारी वाजपेयी, लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे दिग्गजों ने 6 अप्रैल 1980 को रखी. 44 सालों में बीजेपी हर कसौटी को पार कर आज देश की नंबर-1 पार्टी बन गई है. पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा लगातार फल-फूल रही है. देश के करीब 90 फी दी राज्यों में आज कमल खिला हुआ है.
ये भी पढ़े: Lok Sabha election 2024: आज कहां रहेंगे पीएम मोदी और राहुल गांधी, जानिए बीजेपी कांग्रेस की जनसभा?