Lal Krishna Advani: भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी की एक बार फिर तबीयत बिगड़ गई है, जिसके बाद आज शनिवार को उन्हें दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल सूत्रों के मुताबिक फिलहाल उनकी हालत स्थिर है. थोड़ी देर में मेडिकल बुलेटिन जारी किया जाएगा.
कई बार अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं आडवाणी
बता दें कि 97 वर्षीय लालकृष्ण आडवाणी पिछले काफी समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं. वो इससे पहले भी कई बार अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं. इसी साल आडवाणी जी को देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. इस दौरान भी वो अपने स्वास्थ्य के चलते राष्ट्रपति भवन के आयोजन में नहीं जा पाए थे. उन्हें आवास पर ही भारत रत्न से सम्मानित किया गया था.
8 नवंबर को पीएम मोदी ने गी थी जन्मदिन की बधाई
बता दें कि 8 नवंबर को पीएम मोदी लालकृष्ण आडवाणी को उनकी जन्मदिन की बधाई देने उनके आवास पहुंचे थे. प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वो आडवाणी जी को गुलदस्ता भेंट करते नजर आए थे. तस्वीर शेयर करते हुए पीएम मोदी ने लिखा था, “आडवाणी जी के निवास पर जाकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.”
कराची में जन्मे हैं लाल कृष्ण आडवाणी
भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी का 1927 को कराची में हुआ था. 1942 में आडवाणी जी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जुड़ गए थे. इसके बाद वो 1986 से 1990, 1993 से 1998 और 2004 से 2005 तक भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे. वहीं, वो पार्टी के सबसे लंबे समय तक अध्यक्ष रहे हैं. इसके अलावा वो अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में गृह मंत्री और उपप्रधानमंत्री भी रहे थे.