BJP नेता सुवेंदु अधिकारी ने मुर्शिदाबाद हिंसा के बाद का वीडियो किया शेयर, जानिए क्‍या कहा ?

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

वक्फ कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल में चल रहा विरोध प्रदर्शन हिंसक हो जाने के बाद मुर्शिदाबाद से कथित तौर पर हिंदू समुदाय के लोगों के पलायन की खबरें आ रही हैं. पश्चिम बंगाल में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट कर बताया कि 400 से अधिक हिंदुओं को मुर्शिदाबाद के धुलियान से भागने, नदी पार करने और स्कूल में शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा है.

क्‍या बोले नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ?

उन्होंने एक्‍स पर हिंदुओं की तस्वीरें और वीडियो भी पोस्ट किए. बीजेपी नेता ने कहा, धार्मिक कट्टरपंथियों के डर से मुर्शिदाबाद के धुलियान में 400 से अधिक हिंदू नदी पार करके मालदा के बैष्णबनगर के देवनापुर-सोवापुर जीपी के पार लालपुर हाई स्कूल में शरण लेने के लिए मजबूर हुए. उन्‍होंने कहा कि बंगाल में धार्मिक उत्पीड़न वास्तविक है. अधिकारी ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, टीएमसी की तुष्टिकरण नीतियों ने कट्टरपंथी तत्वों को प्रोत्साहित किया है.

हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है, हमारे लोग अपनी ही जमीन पर अपनी जान बचाने के लिए भाग रहे हैं. कानून-व्यवस्था की इस विफलता के लिए राज्य सरकार को शर्म आनी चाहिए. उन्होंने जिले में तैनात केंद्रीय अर्धसैनिक बलों, राज्य पुलिस और जिला प्रशासन से इन विस्थापित हिंदुओं की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने और उनके जीवन की रक्षा करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, बंगाल जल रहा है। सामाजिक ताना-बाना टूट चुका है। अब बहुत हो चुका.

Latest News

Ayodhya: वैदिक मंत्रों के बीच कलश से सजा श्रीराम मंदिर के गर्भगृह का मुख्य शिखर

Ayodhya: सतुआ संक्रांति के शुभ मुहूर्त पर राम मंदिर के मुख्य शिखर पर कलश स्थापना का काम शुरू कर...

More Articles Like This

Exit mobile version