Bhartrihari Mahtab: बीजेपी सांसद भर्तृहरि महताब (Bhartrihari Mahtab) ने सोमवार, 24 जून को लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर (Protem Speaker) के पद की शपथ ली. 18वीं लोकसभा के आज से शुरू हो रहे पहले सत्र की बैठक से पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) ने राष्ट्रपति भवन में एक समारोह के दौरान उन्हें शपथ दिलाई. समारोह में उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भी मौजूद थे.
Pro-tem Speaker Bhartruhari Mahtab accepts the resignation of Congress leader Rahul Gandhi from Wayanad Lok Sabha seat.
Rahul Gandhi kept the Raebareli Lok Sabha seat. pic.twitter.com/rFoya8nCJb
— ANI (@ANI) June 24, 2024
भर्तृहरि महताब ओडिशा की कटक लोकसभा सीट से लगातार 7वीं बार चुने गये हैं. इस बार वो बीजद छोड़कर बीजेपी आये. बता दें कि महताब ने बीजद के संत्रुप्त मिश्र को 57,077 वोटों से हराया है.
यह भी पढ़े: America: डलस के गैस स्टोर में चोरी के दौरान गोलीबारी, भारतीय युवक की मौत