BJP सांसद संबित पात्रा ने Rahul Gandhi पर बोला हमला, कहा- ‘जो भारत को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है…’

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

BJP vs Rahul Gandhi: हम इस खतरनाक त्रिकोण के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो भारत को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है. राहुल देश के सबसे बड़े गद्दार हैं. उक्‍त बातें बीजेपी सांसद संबित पात्रा (Sambit Patra) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधते हुए कही.

संबित पात्रा ने आगे कहा, ‘अगर सदन को छोड़कर सांसद पार्टी कार्यालय में बैठे हैं, तो आप गंभीरता को समझ सकते हैं. यह मुद्दा किसी पार्टी का नहीं है, बल्कि देश के संभुप्रता का और एकता का है. हाल ही में खुलासा हुआ कि कुछ ताकतें हैं, जो देश को तोड़ना चाहती हैं। कहीं न कहीं भारत की एकता और संभुप्रता के साथ खिलवाड़ करना चाहती हैं. दो दिसंबर को एक फ्रांस के अखबार ने इसका खुलासा किया है.’

त्रिकोण के आखिरी और सबसे महत्वपूर्ण कोने में हैं राहुल गांधी

संबित पात्रा ने कहा, ‘हम इस खतरनाक त्रिकोण के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो भारत को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है. इस त्रिकोण में एक तरफ अमेरिका में बैठे जॉर्ज सोरोस का फाउंडेशन है, अमेरिका की कुछ एजेंसियां हैं, दूसरी तरफ ओसीसीआरपी नाम का बड़ा न्यूज पोर्टल है. त्रिकोण के आखिरी और सबसे महत्वपूर्ण कोने में राहुल गांधी हैं. वह सबसे बड़े गद्दार हैं। मैं यह शब्द कहने से डरता नहीं हूं. मुझे लोकसभा के नेता को देशद्रोही कहने में कोई हिचक नहीं है.’

Latest News

एलन मस्क के दौलत में ताबड़तोड़ इजाफा, नेटवर्थ 400 बिलियन डॉलर के पार

Elon Musk Net Worth: दुनिया के सबसे अमीर व्‍यक्ति एलन मस्‍क हर बीतते दिन के साथ संपत्ति के मामले में...

More Articles Like This