Reporter
The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
आज पंच पर्वोत्सव दीपावली के अवसर पर भाजपा भजनपुरा मण्डल अध्यक्ष भुवनेश सिंघल ने भजनपुरा मैन मार्किट में नए अंदाज में दीपावली मनाई। उन्होंने मार्किट में आने वाले सभी लोगों को मिठाई के रूप में चॉकलेट वितरित कर दीपावली की शुभकामनाएं दी व जय श्री राम के जयकारे लगवाए। लोगों से बात करने पर प्रवीण नामक व्यक्ति ने बताया कि मैं अपने परिवार के साथ मार्किट में खरीदारी करने आया था, तो यहां मैंने देखा कि भुवनेश सिंघल सभी को अपने हाथों से चॉकलेट भेंट कर दीपावली की शुभकामनाएं दे रहे थे, उन्होंने मुझे तथा मेरे परिवार को भी चॉकलेट देकर दीवाली की बधाई दी तो दिल खुश हो गया। वहीं, शकुंतला देवी ने बताया, मैने ऐसा नजारा पहली बार देखा है कि कोई व्यक्ति आम जनमानस के साथ इस प्रकार से दीपावली मना रहा है।
मार्किट के दुकानदार ललित आनंद ने बताया कि भुवनेश सिंघल को मैं अनेकों वर्षों से ऐसे सेवा कार्य करते देख रहा हूँ वो हर पर्व पर ऐसे भी सामूहिक रूप से पर्व को मनाते हैं और लोगों को खुशियां बांटते हैं, भुवनेश सिंघल को हमारे क्षेत्र का बच्चा बच्चा, बड़े बुजुर्ग माता बहने आदि सभी गिफ्ट वाले भैया के नाम से पहचानते हैं, भुवनेश सिंघल हमारे क्षेत्र के नायक के रूप में प्रसिद्ध हैं। मार्किट के ज्वेलर्स सुभाष वर्मा ने बताया कि भुवनेश सिंघल कभी मंत्र सुनाओ उपहार पाओ कार्यक्रम करते हैं, कभी होली पर रंग लगाकर मिठाई खिलाते है और आज दीवाली पर चॉकलेट बांटकर लोगों के साथ दीवाली मना रहे हैं। अन्य लोगों ने भी कहा कि इस प्रकार से लोगों के साथ दीवाली मनाना ही वास्तविक दीवाली है, न जाने कौन दिल्ली जैसे महानगर में पैसे कमाने के लिए अपना गांव छोड़कर यहाँ अकेला रह रहा हो और ऐसे में इस प्रकार मूंह मीठा कराकर कोई दीवाली की बधाई दे तो एक अपनापन सा लगता है और अकेलापन भी दूर होता है।
वहीं, भुवनेश सिंघल ने कहा कि त्यौहारों का मतलब ही आपस में सौहार्द व अपनत्व को बढ़ाना है। बस इसी लक्ष्य को लेकर हमने अपनी टीम के साथ मिलकर बड़ी संख्या में लोगों को दीवाली के उपहार के रूप में चॉकलेट वितरित की व उनको दीवाली की शुभकामनाएं दीं, पलटकर लोगों ने भी दीवाली की शुभकामनाएं दीं और खूब तारीफ भी की कि इस तरह के आयोजन से माहौल और भी खुशनुमा हो जाता है। इस अवसर पर भाजपा भजनपुरा मण्डल के अनेक कार्यकर्ता व सैकड़ों की संख्यां में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।