Delhi News: दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी से जुड़ी बढ़ी खबर सामने आई है. बीजेपी ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं. भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी को मानहानि का नोटिस भेजा है. विगत मंगलवार यानी 02 अप्रैल को आतिशी ने एक प्रेसवार्ता की थी और कहा था कि एक करीबी के जरिए बीजेपी ये प्रेशर डाल रही है कि वह उनकी पार्टी में शामिल हो जाएं. अगर वो ऐसा करती हैं तो वो जेल जाने से बच जाएंगी.
मानहानि के नोटिस पर आतिशी का जवाब
आज बीजेपी ने दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी को मानहानि का नोटिस भेजा है. इस नोटिस के बाद आतिशी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि मेरा तो मकसद ही यही है कि किसी न किसी आरोप में AAP नेताओं को जेल भेजा जाए. उन्होंने तो जवाब दे ही दिया कि किसी तरह से हमें फंसाकर जेल भेजें. बीजेपी ऐसे ही ED-CBI और मानहानि के पीछे छिपकर हमला कर रही है. मैंने तो कहा है कि जिसने मुझे अप्रोच किया, वो मेरा ही करीबी है.
आप की पीसी में क्या बोली थी आतिशी?
मंगलवार यानी 02 अप्रैल को आतिशी ने एक पीसी की थी. उन्होंने कहा था कि उन पर बीजेपी को ज्वाइन करने का प्रेशर बनाया गया. अगर उन्होंने बीजेपी ज्वाइन नहीं की तो ईडी उन्हें गिरफ्तार कर लेगी. दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने यह भी कहा था कि चुनाव से पहले आप के 4 नेताओं को गिरफ्तार करने की तैयारी चल रही है. आपको बता दें कि आतिशी ने कहा था कि उन्हें एक करीबी के द्वारा बीजेपी में शामिल होने का ऑफर दिया गया.
यह भी पढ़ें: आप सांसद संजय सिंह की बेल पर उनके पिता की प्रतिक्रिया आई सामने, जानिए क्या कहा?