BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला का AAP सरकार पर हमला, बोले- ‘आप की जहरीली राजनीति…’

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Delhi News: “यमुना नदी का पानी जहरीला हो गया है. दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि वे 2025 तक यमुना नदी को साफ कर देंगे. जब लोग यमुना नदी में छठ पूजा का त्योहार मनाएंगे, तो आप कल्पना कर सकते हैं कि वे किन बीमारियों से पीड़ित होंगे?” उक्‍त बातें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजादी पूनावाला ने शनिवार को आप सरकार पर हमला बोलते हुए कही. बता दें कि दिल्लीवासी प्रदूषण की वजह से सांस लेने में काफी परेशानी महसूस करते हैं. दिल्ली में AQI लेवल 400 के पार पहुंच गया है.

प्रदूषण के लिए उत्तर प्रदेश और हरियाणा वालों को ठहरा रहे दोषी

शहजाद पूनावाला ने आगे कहा, “आप के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने यमुना नदी की सफाई के लिए आए सारे पैसे विज्ञापनों पर खर्च कर दिए. अब वो प्रदूषण के लिए उत्तर प्रदेश और हरियाणा वालों को दोषी ठहरा रहे हैं. सच ये है कि आप की जहरीली राजनीति, दिल्ली में जहरीली हवा और यमुना नदी का पानी जहरीला होने का कारण है.” उन्‍होंने कहा, ये यमुना जी का पानी नहीं सफेद झाग है, जो जहर बन चुका है.

शहजाद पूनावाला ने आगे कहा, छठ पूजा से पहले यमुना के ये हालात हैं. सोचिए! देश और दिल्ली की महिलाएं यहां छठ पूजा पर आएंगी तो उन्हें पॉल्यूटेड वाटर की वजह से किन-किन बीमारियों का सामना करना होगा. यमुना नदी का ये हाल इसलिए है कि आप सरकार ने सात हजार करोड़ रुपये विज्ञानन पर लगा दिए.

अरविंद केजरीवाल को नहीं लड़ना चाहिए चुनाव

दिल्ली का स्ट्रेच वजीराबाद से ओखला तक 80 प्रतिशत प्रदूषण की कारण है. अब ये इसके लिए भी यूपी और हरियाणा वालों को दोष देंगे. अगर यमुना का पानी डुबकी लगाने लायक नहीं है, तो अरविंद केजरीवाल को चुनाव नहीं लड़ना चाहिए, क्योंकि, उन्होंने लोगों से वादा किया था कि 2025 तक यमुना को साफ नहीं किया, तो चुनाव नहीं लड़ूंगा.

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This

Exit mobile version