दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi assembly elections) के मद्देनजर आप सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने के लिए शुरू की जाने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की परिवर्तन यात्रा 8 दिसंबर से शुरू होगी. इस परिवर्तन यात्रा की शुरूआत के मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) या गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) उपस्थित रह सकते हैं.
बता दें कि परिवर्तन यात्रा की तैयारियों को लेकर शनिवार को भाजपा की प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक भी हुई. बैठक में विधानसभा अनुसार परिवर्तन यात्रा के रूट और स्थानों के साथ यात्रा के लिए जिम्मेदार लोगों की ड्यूटी लगाने पर चर्चा हुई. यह परिवर्तन यात्रा आप सरकार के खिलाफ चुनाव का बड़ा अभियान होगा. चुनाव से पहले इस परिवर्तन यात्रा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) भी शामिल हो सकते हैं.
आप विधायक जबरन चला रहे हैं वसूली रैकेट: वीरेंद्र सचदेवा
वहीं, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) ने कहा, आप विधायक जबरन वसूली रैकेट चला रहे हैं. इस ऑडियो के बाद इनकी दोस्ती साफ हो गई है, विधायक टिप दे रहे हैं, नाम बता रहे हैं, नरेश बालियान अपने घर से रैकेट चला रहे थे, अब हिस्सेदारी कहां जा रही है यह जांच का विषय है. मैं संजय सिंह के बयान से हैरान हूं, वह कह रहे हैं कि नरेश बालियान को धमकियां मिलती थीं, यह धमकी नहीं बल्कि दोस्ती थी। कानून अपना काम कर रहा है और भी चेहरे सामने आएंगे.
भाजपा ने ग्रेटर कैलाश में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर पानी फेंकने की घटना को आप सरकार की नाकामी बताया है. भाजपा ने कहा, चुनाव से पहले आप के पास क्या कार्य किए यह बताने के लिए कुछ नही हैं इसलिए दिल्ली वालों का झूठी सहानुभूति बंटोरने का नया पैंतरा अपनाने का नमूना दिल्ली वालों ने देखा. लेकिन दिल्ली वाले अब इस पुराने तरीके पर विश्वास नहीं करेंगे.