Boat Caught Fire: महाराष्ट्र में अलीबाग के पास समंदर में तैरती एक मछली पकड़ने वाली नाव में आग लग गई. गनीमत रही की समय रहते ही नाव में सवार सभी लोगों को बचा लिया गया. बताया जा रहा है कि इस नाव में कुल 18 लोग सवार थें, जो समंदर में मछली पकड़ने के उद्देश्य से निकले थें, लेकिन शॉर्ट सर्किट के चलते अचानक नाव में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया.
नाव का 80 फीसदी हिस्सा जलकर राख
जानकारी के मुताबिक, यह बोट अलीबाग के पास स्थित साखर गांव के मारुति गण की थी, जिसका इस्तेमाल मछली पकड़ने के लिए किया जाता है. लेकिन यह नाव हादसे का शिकार हो गई. इस दौरान आसपास मौजूद नाविकों और कोस्टगार्ड के मदद से नाव सवार सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया, जबकि नाव का करीब 80 प्रतिशत भाग जलकर खाक हो गया.
इसे भी पढें:-चमोली के माणा कैंप के पास भारी हिमस्खलन में दबे 57 मजदूर, 10 को निकाला बाहर, अन्य की तलाश जारी