बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने 8 अप्रैल को नई दिल्ली में आयोजित न्यूज18 के राइजिंग भारत शिखर सम्मेलन (Rising India Summit) में शिरकत की. इस दौरान एक्ट्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की जमकर तारीफ की और उन्हें अपनी प्रेरणा बताया. यह शिखर सम्मेलन भारत के युवाओं की शक्ति को सेलिब्रेट करने और 2047 तक ‘विकसित भारत’ की यात्रा में उनकी भूमिका को रेखांकित करने के लिए आयोजित किया गया था. ‘यूथफुल एस्पिरेशन्स – एस्पायर. अचीव. असेंड’ थीम पर आधारित इस मेगा शो में पीएम मोदी ने भी युवाओं की आकांक्षाओं और नवाचार पर जोर दिया. अपने सत्र के दौरान काजोल ने कहा कि वह उन लोगों को प्रसिद्ध मानती हैं, जिनका सम्मान करती हैं.
उन्होंने कहा, “मैं उन लोगों को प्रसिद्ध मानती हूं, जिन्हें मैं सम्मान देती हूं. वे किसी कारण से लोकप्रिय हैं. मैं अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शुरूआत करूंगी. वह ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्हें मैं वास्तव में प्रेरणादायक मानती हूं. मुझे पता है कि वह सही कारणों से प्रसिद्ध हैं, और इसके कारण सैकड़ों हैं.” काजोल का यह बयान पीएम मोदी की वैश्विक लोकप्रियता और नेतृत्व को दर्शाता है. इस मौके पर पीएम मोदी ने भी सभा को संबोधित किया और 42 करोड़ युवा दिमागों को देश के भविष्य को आकार देने वाली शक्ति बताया.
काजोल ने शोबिज की दुनिया में अपनी सीमित सक्रियता पर भी खुलकर बात की. उन्होंने कहा, “मैं पूरी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे कम काम करने वाली अभिनेत्री हूं. हाल में आए नए लोग भी मुझसे ज्यादा काम कर चुके होंगे. मेरी फिल्मोग्राफी में सिर्फ 50-55 फिल्में हैं.” जब उनसे पूछा गया कि क्या वह चयन में सख्त हैं या आलसी, तो उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया, “दोनों. मैंने आलसी होना चुना है. मैं धीमी जिंदगी जीना पसंद करती हूं. मैं काम के साथ-साथ जिंदगी का आनंद लेना चाहती हूं. काम मेरी जिंदगी का हिस्सा होना चाहिए, पूरी जिंदगी नहीं.” काजोल ने बताया कि वह अपनी कॉफी, सुस्त सुबह और संतुलित जीवनशैली से प्यार करती हैं.
काजोल का यह सत्र न केवल उनके व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन की झलक देता है, बल्कि पीएम मोदी के प्रति उनके सम्मान को भी दर्शाता है. राइजिंग भारत शिखर सम्मेलन में उनकी मौजूदगी ने युवाओं को प्रेरित करने और संतुलित जीवन जीने का संदेश दिया.