व्यक्ति के जीवन की सच्ची मित्र हैं पुस्तकें: पद्मश्री डॉ अशोक भगत

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
विकास भारती के सचिव पद्मश्री डॉ अशोक भगत ने गुरुवार को आजमगढ़ जिला अंतर्गत किशुनदासपुर ग्राम में जगदीश राय राममूरत राय प्रधान पुस्तकालय का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के भविष्य के निर्माण में पुस्तकालय की अहम भूमिका होती है.

उन्होंने कहा कि पुस्तकें व्यक्ति के जीवन की सच्ची मित्र हैं.पुस्तक, विचार शक्ति को विकसित करती हैं और भाषा कौशल में भी सुधार लाती है. जानकारी के मुताबिक, इस पुस्तकालय में 50 विद्यार्थियों की क्षमता के साथ सभी वर्ग हेतु पुस्तके उपलब्ध है एवं डिजिटल क्रांति के लिये wifi internet आदि की सुविधा भी है.
इस अवसर पर प्रख्यात आर्थोपैडिक सर्जन डा. उमेश सरोज, गाँधी इंटर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य सह सरस्वती बालिका इंटर कालेज के संस्थापक प्रभुनाथ राय, गाँधी इंटर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य बी. एन. राय, सुधीर राय, सुनील राय सहित अन्य विशिष्ट गणमान्य उपस्थित थे.
Latest News

योगी सरकार लखनऊ और वाराणसी में बनाएगी 100 से अधिक सड़कें

Lucknow: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राजधानी लखनऊ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में...

More Articles Like This