BPSC Candidates Protest: तेजस्वी यादव ने बगैर नाम लिए प्रशांत किशोर पर बोला हमला, जानिए क्या कहा….

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
BPSC Candidates Protest: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी रविवार (29 दिसंबर) की शाम सड़क पर उतर गए. इस दौरान, गांधी मैदान के आस पास की स्थिति तनावपूर्ण हो गई. प्रदर्शन कर रहे छात्रों को हटाने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज किया. साथ ही उन्हें तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का प्रयोग किया गया. जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) इस पूरे प्रदर्शन और मार्च की आगुवाई कर रहे थे. अब पूरे मामले पर तेजस्वी यादव ने बगैर नाम लिए प्रशांत किशोर पर हमला बोला है.

क्या बोले तेजस्वी यादव ?

तेजस्वी यादव ने फेसबुक लाइव आकर कहा, BJP की B टीम BPSC अभ्यर्थियों के आंदोलन को कुचलना चाहती है और अपनी सियासी रोटी सेंकना चाहती है. अभ्यर्थियों से अपील है कि किसी बहकावे में मत आइए. शांतिपूर्ण ढंग से अपना आंदोलन करिए. हम आपके साथ हैं. शांतिपूर्ण तरीके से अभ्यर्थियों का आंदोलन गर्दनीबाग में चल रहा था, जिससे BPSC कांप रहा था और सरकार हिली हुई थी, लेकिन BJP की B टीम ने उस आंदोलन को गांधी मैदान ले जाने का काम किया. तेजस्वी यादव ने ये भी कहा कि बीजेपी की बी टीम के नेता ने छात्रों से कहा था कि कुछ भी होगा तो मैं सबसे आगे रहूंगा. जब अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज हुई तो वह सबसे पहले वहां से भाग गए. मैं चाहता तो एक कॉल पर पांच लाख लोगों को गांधी मैदान बुला सकता था, लेकिन इससे कोई रास्ता निकालने वाला नहीं था. बिहार सरकार ने जिस तरह छात्रों पर लाठीचार्ज करवाया यह दुखद है. बिहार सरकार ने छात्रों पर जुल्म किया है. हम छात्रों के साथ हैं और हम भी चाहते हैं की परीक्षा दुबारा कराइ जाए.

सीएम नीतीश कुमार पर भी साधा निशाना

तेजस्वी यादव ने  आगे कहा, मुख्यमंत्री टायर्ड हो गए हैं और रिटायर्ड अधिकारियों से बिहार चलवा रहे हैं. गांधी मैदान आंदोलन ले जाने से यह हुआ कि अभ्यर्थियों पर FIR हो गई है. बहुत चालाकी से BJP की बी टीम ने आंदोलन को कुचलने की कोशिश की. अभ्यर्थियों पर FIR होने का मतलब उनको जेल जाना पड़ सकता है. एग्जाम में आगे बैठने पर रोक लगाई जा सकती है.
Latest News

जिनपिंग की नाक के नीचे बैठकर महिला जासूस ने कर दिया खेल, सी‍क्रेट फाइलें चुराकर भेज दी विदेश

China: दुनियाभर में जासूसों का जाल फैलाने वाले चीन में एक महिला ने खेला कर दिया है. दरअसल, चीन...

More Articles Like This