BPSC Protest: भूख हड़ताल पर बैठे Prashant Kishor गिरफ्तार, 4 बजे भोर में जबरन उठा ले गई पटना पुलिस

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Prashant Kishor: आज 6 जनवरी की सुबह 4 बचे पटना पुलिस ने जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर को गिरफ्तार कर लिया है, जो बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) परीक्षा पेपर लीक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे थे. वहीं, प्रशांत की गिरफ्तारी के बाद पीके के समर्थकों ने बवाल काटा है. उन्होंने दावा किया है कि पुलिस ने प्रशांत को थप्पड़ भी जड़ा.

जन सुराज ने बताया कि प्रशांत किशोर को पुलिस AIIMS लेकर गई है. उन्हें सभी लोगों से अलग कर दिया गया है. प्रशांत किशोर ने किसी भी तरह का इलाज कराने से मना कर दिया है और अपना अनशन जारी रखा है.

आज सुबह गिरफ्तार हुए प्रशांत किशोर

इस मामले को लेकर पटना जिला प्रशासन ने बयान जारी किया है. उन्होंने कहा, “प्रशांत किशोर एवं कुछ अन्य लोगों के द्वारा अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर प्रतिबंधित क्षेत्र गांधी मैदान के गांधी मूर्ति के समक्ष अवैध ढंग से धरना दिया जा रहा था. प्रशासन द्वारा वहां से हटकर धरना के लिए निर्धारित स्थल गर्दनीबाग में जाने के लिए नोटिस दिया गया था. प्रतिबंधित क्षेत्र में गैर-कानूनी ढंग से धरना देने के कारण गांधी मैदान थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. अनेक बार आग्रह करने तथा पर्याप्त समय देने के बाद भी स्थल खाली नहीं किया गया. जिस वजह से आज (6 जनवरी) सुबह में उन्हें कुछ समर्थकों के साथ गिरफ्तार किया गया है. वे लोग पूरी तरह से स्वस्थ हैं. विहित प्रक्रिया के तहत कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करने की कार्यवायी की जा रही है.”

जन सुराज ने जारी किया बयान

वहीं, जन सुराज ने भी अपना बयान जारी करते हुए कहा कि प्रशांत किशोर को पुलिस जबरन उठा ले गई. पुलिस उन्हें एम्स लेकर गई है. पुलिस ने गांधी मैदान से निकलने वाले वाहनों की जांच की, जहां पर प्रशांत किशोर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे थे. उन्हें सभी लोगों से अलग कर दिया गया है. पुलिस ने गांधी मैदान में किसी के भी जाने पर रोक लगा दी है.

प्रशांत किशोर की हो रही मेडिकल जांच

बता दें कि प्रशांत किशोर 2 जनवरी से ही BPSC परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे हैं. रोजाना उनकी मेडिकल जांच की जा रही है. 5 जनवरी को भी उनकी जांच की गई. जांच के बाद डॉक्टर ने पत्रकारों को बताया कि प्रशांत किशोर का स्वास्थ्य अब ठीक है. भूखे रहने से शरीर में यूरिया का स्तर थोड़ा बढ़ गया हैं. वहीं, शुगर का स्तर ऊपर नीचे हो रहा है.

ये भी पढ़ें- चीन के HMPV virus ने दी भारत में दस्तक, बेंगलुरु में 8 महीने की बच्ची संक्रमित

More Articles Like This

Exit mobile version