BrahMos Missile: ब्रह्मोस से लैस होगा फिलीपींस, भारत से क्रूज मिसाइलों का पहला सेट रवाना

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

BrahMos Supersonic Cruise Missile: भारत ने फिलीपीन्‍स को ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की पहली खेप सौंप दी है. भारतीय वायुसेना (IAF) के सी-17 ग्‍लोबमास्‍टर ट्रांसपोर्ट प्‍लेन की मदद से इन मिसाइलों को फिलीपीन्‍स के लिए रवाना किया गया है. दरअसल, भारतीय सैन्‍य शक्तियों से प्रभावित होकर फिलीपींस ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल खरीदने की इच्‍छा जाहिर की थी. भारत और फिलीपींस के बीच 2022 में इसको लेकर 37 करोड़ 50 लाख डॉलर का सौंदा हुआ था. इसके साथ ही फिलीपींस भारत से अत्‍याधुनिक ब्रह्मोस मिसाइल खरीदने वाला पहला देश बन गया है.

चीन और फिलीपीन्‍स के बीच बढ़ रहा तनाव  

ब्रह्मोस मिसाइल को लेकर दोनों देशों के बीच जनवरी 2022 में डील हुई थी. इस सौदे के साथ ही भारत ने रक्षा क्षेत्र में स्‍वयं को एक बड़े निर्यातक के रूप में पेश किया है. भारत ने फिलीपीन्‍स को यह मिसाइल प्रणाली ऐसे समय पर दी है जब दक्षिण चीन सागर में लगातार होने वाली झड़पों के कारण चीन के साथ उसका तनाव चरम पर है. कहा जा रहा है कि ब्रह्मोस के शामिल होने पर फिलीपीन्‍स की चीन के खिलाफ मारक क्षमता में कई गुना का इजाफा होगा. इन मिसाइलों को फिलीपीन मरीन कॉर्प्स को सौंपा जाएगा.

भारत का ब्रह्मास्‍त्र है ब्रह्मोस

ब्रह्मोस मिसाइल भारत के डीआरडीओ और रूस के एनपीओ के सहयोग से बनाया गया है. आज के समय में इस मिसाइल का 85 प्रतिशत हिस्‍सा भारत में ही बनाया जा रहा है. इसको भारत का ब्रह्मास्‍त्र कहा जाता है. इसे दुनिया की सबसे तेज हमला करने वाली क्रूज मिसाइल का तमगा हासिल है. इस मिसाइल को भारत के नागपुर से सी-17 विमान पर लादकर अब फिलीपीन्‍स भेजा गया है. इसके साथ तीन और विमान भी थे, जिसमें अतिरिक्‍त सामान भी लदा हुआ था.

ये भी पढ़ें :- Salman Khan: गोलीबारी की घटना के बाद दिखे सलमान खान, सुरक्षा घेरे में एयरपोर्ट पर भाईजान ने ली एंट्री

 

Latest News

विदेश मंत्री डा. एस. जयशंकर ने भारत के पड़ोसी देशों के साथ संबंधों पर की बात, जानिए क्या कहा…

US News: विदेश मंत्री डा. एस. जयशंकर ने मंगलवार को न्यूयॉर्क में यहां के एशिया सोसाइटी और एशिया सोसाइटी...

More Articles Like This

Exit mobile version