Reporter
The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) का निधन हो गया है. 92 वर्षीय डॉ. मनमोहन सिंह को आज शाम ही सांस लेने में दिक्कत के चलते दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था. प्राथमिक जांच के बाद उन्हें इमरजेंसी विभाग (आईसीयू) में ले जाया गया. लेकिन, डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उनका निधन हो गया. बता दें कि डॉक्टरों की एक विशेष टीम उनके उपचार में जुटी थी.
डॉ. मनमोहन सिंह का जन्म 26 सितंबर 1932 को अविभाजित भारत के पंजाब प्रांत के एक गांव में हुआ था. एक साधारण पृष्ठभूमि से आने वाले डॉ. सिंह ने अपने जीवन में शिक्षा, अर्थशास्त्र और राजनीति में असाधारण उपलब्धियां हासिल कीं. उनकी उपलब्धियों में कई महत्वपूर्ण कदम शामिल हैं, जिनमें भारतीय अर्थव्यवस्था को उदारीकरण की दिशा में ले जाना, विदेशी निवेश को बढ़ावा देना और गरीबी उन्मूलन के लिए कई कार्यक्रमों को शुरू करना शामिल है.
2004 में पीएम बने थे मनमोहन सिंह
डॉ मनमोहन सिंह 2004 से 2014 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे. इससे पहले वह भारत के वित्त मंत्री और वित्त सचिव भी रह चुके हैं. नरसिम्हा राव की सरकार के दौरान अर्थव्यवस्था के उदारीकरण में उनकी अहम भूमिका मानी जाती है. बतौर पीएम डॉ. मनमोहन सिंह ने देश में एक दशक से अधिक समय तक अभूतपूर्व वृद्धि और विकास का नेतृत्व किया था.
डॉ. सिंह के नेतृत्व में भारत ने अपने इतिहास में सबसे अधिक वृद्धि दर देखी, जो औसतन 7.7 प्रतिशत रही और लगभग दो ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन गई थी. डॉ. सिंह के सत्ता में आने के बाद भारत 10वें स्थान से उछलकर 2014 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया था, जिससे लाखों लोगों का जीवन स्तर ऊपर उठा.