उत्तर प्रदेश की कैसरगंज सीट से पूर्व भाजपा सांसद और पूर्व WFI चीफ बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने नंदिनी नगर में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए हरियाणा कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupendra Singh Hooda) पर जमकर निशाना साधा. WFI चीफ ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर उनके खिलाफ साजिश करने का आरोप लगाते हुए कहा, उनके खिलाफ जिसने में साजिश की उसका सत्यानाश हो गया है. सुबह 10 बजे तक मुख्यमंत्री बन रहे थे दो घंटे बाद पता चला कि हार गए.
WFI चीफ बृजभूषण शरण सिंह कहा, 2 साल हो गए, मैं एक राज की बात बताता हूं. जिसने भी मेरे खिलाफ षड्यंत्र किया था उन सबका सत्यानाश हो गया है. हुड्डा का भी सत्यानाश हो गया है. महिला पहलवानों के विरोध प्रदर्शन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा सुबह 10:00 बजे तक मुख्यमंत्री बन रहे थे 12:00 बजे पता चला कि चुनाव हार गए है. वाह रे हनुमान जी! सबसे बड़ा षड्यंत्रकारी यही था, इसी ने लड़कियों को तैयार किया था.
कहा था कि जाओ और नेताजी पर आरोप लगा दो. जिसने-जिसने भी मेरे खिलाफ षडयंत्र किया सबका सत्यानाश हो गया. दरअसल, बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया था, जिसके बाद इसे लेकर काफ़ी विवाद देखने को मिला था. भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव में उनका टिकट काट दिया और उनकी जगह बेटे को दे दिया था. बृजभूषण शरण सिंह लगातार उनके खिलाफ षड्यंत्र किए जाने का दावा करते रहे हैं.