BRS MLA Lasya Nandita: तेलंगाना की सिकंदराबाद कैंट सीट से बीआरएस विधायक लस्या नंदिता (Lasya Nandita) की शुक्रवार (23 फरवरी) को सड़क हादसे में मौत हो गई है. वह महज 36 साल की थीं. हैदराबाद के नेहरू आउटर रिंग रोड पर उनकी कार हादसे का शिकार हो गई. विधायक लस्या नंदिता की कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में विधायक को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद स्थानीय लोग उन्हें हॉस्पिटल में लेकर गए. दुर्घटना में उनका कार ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. फिलहाल उसका स्थानीय हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.
नंदिता पांच बार के विधायक जी सायान्ना की बेटी थीं, जो पांच बार के विधायक थे. वह खुद सिकंदराबाद कैंट सीट से पांचवीं बार विधायक बने थे. हालांकि, फरवरी 2023 में उनका निधन हो गया, जिसके बाद तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनाव में बीआरएस ने लस्या नंदिता को सिकंदराबाद से टिकट दिया. नंदिता ने बीजेपी उम्मीदवार को 17 हजार वोटों से हराकर जीत हासिल की थी.
दस दिन पहले भी हुईं हादसे का शिकार
हालांकि, ये पहली बार नहीं है, जब नंदिता को सड़क हादसे का शिकार होना पड़ा. इस महीने 13 फरवरी को नारकेटपल्ली में हुए सड़क हादसे में वह बाल-बाल बची थीं. इस सड़क हादसे में उन्हें मामूली चोटें आई थीं. दरअसल, वह दस दिन पहले ही पूर्व सीएम के.चंद्रशेखर राव की सार्वजनिक बैठक में भाग लेने के लिए नलगोंडा जा रही थीं. इस दौरान नलगोंडा जिले के नारकेटपल्ली में उनकी कार हादसे का शिकार हो गई, जिसमें उनके होम गार्ड जी किशोर की मौत हो गई.
सीएम रेवंत रेड्डी ने मौत पर जताया दुख
युवा विधायक की मौत पर तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने दुख जताते हुए सोशल मीडिया पोस्ट साझा की. उन्होंने लिखा, कैंट विधायक लस्या नंदिता की असामयिक मौत से मुझे गहरा सदमा लगा. विधायक के पिताजी से मेरे करीबी रिश्ते थे. पिछले साल इसी महीने फरवरी में उनका निधन हुआ था. ये बेहद दुखद है कि इसी महीने में नंदिता की भी मौत हो गई. मैं परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.
కంటోన్మెంట్ శాసన సభ్యురాలు లాస్య నందిత అకాలమరణం నన్ను తీవ్ర దిగ్భ్రాంతికి గురి చేసింది.
నందిత తండ్రి స్వర్గీయ సాయన్న గారితో నాకు సన్నిహిత సంబంధం ఉండేది. ఆయన గత ఏడాది ఇదే నెలలో స్వర్గస్తులవడం… ఇదే నెలలో నందిత కూడా ఆకస్మికంగా మరణం చెందడం అత్యంత విషాదకరం.
వారి కుటుంబానికి నా… pic.twitter.com/Y44sF8Jvi9
— Revanth Reddy (@revanth_anumula) February 23, 2024