Bihar Board: फिजिक्स के पेपर में छात्रा ने लिखी ऐसी बातें, कॉपी चेक करने वाले के उड़े होश

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bihar Board: आपने बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं में कई गाने, कहानी और कॉपी में चिपकाकर नोट भेजने के बारे में तो देखा और सुना होगा. लेकिन बिहार बोर्ड की 12वीं के फिजिक्स के पेपर में एक छात्रा ने ऐसी बात लिख दी जिसे पढ़कर न सिर्फ भावुक होंगे, बल्कि सोचने पर भी मजबूर हो जाएंगे. आइए बताते हैं आपको पूरा मामला…

जानिए क्या है मामला

दरअसल, यह पूरा मामला बिहार के जमुई जिले का है. जहां दो केंद्रों पर इंटर परीक्षा का मूल्यांकन किया जा रहा है. इन्हीं में से एक परीक्षा केंद्र पर यह उत्तर पुस्तिका सामने आई है. जिमें छात्रा ने प्रश्नों के जवाब ना देकर अपने मन की बात लिख दी है. छात्रा ने अपनी कॉपी में लिखा कि हैलो सर… मैं ज्योति… सर प्लीज मेरी बातों को समझने की कोशिश कीजिएगा, मेरा ये बोलना बहुत जरूरी है.”

चोट लगने के कारण नहीं कर पाई पढ़ाई

छात्रा ने आगे लिखा “मुझे पता है कि आप सबको मेरी बातों पर यकीन नहीं होगा, सर मेरे पापा गुजर गए हैं, दस दिन हुआ है और मेरी कुछ पढ़ाई भी नहीं हुई है और ऊपर से तबियत भी ठीक नहीं है. फिर भी परीक्षा देने आई, प्लीज सर नंबर दे दीजिएगा, प्लीज सर मेरा कंडीशन बहुत खराब है. मुझे आशा है कि समझेंगे सर. इसके आगे छात्रा ने यह विश्वास भी दिलाया है कि वह मन लगाकर पढ़ाई करेगी. छात्रा ने लिखा है कि जो मेरी कॉपी चेक करेगा, प्लीज आप मुझे बहुत अच्छे मार्क्स देंगे, जिससे मैं और साहसी लड़की बनूंगी. आप नहीं जानते कि सिर पर चोट लगने के कारण ठीक ढंग से पढ़ नहीं पाई.”

उत्तर पुस्तिका में उड़ेली मोहब्बत भरी बातें

यही नहीं छात्रा ने उत्तर पुस्तिका में प्यार मुहब्बत की बातें भी लिख डाली. छात्रा ने ओमीय और अनओमीय तत्व को लेकर पूछे गए प्रश्न के जवाब देते हुए लिखा कि जिस प्रकार से हम जानते हैं कि प्यार जल्दी नहीं होता है, लेकिन होता है तो बहुत जबरदस्त होता है, तो इसे अन ओमीय कहते हैं. बता दें कि इस छात्रा की उत्तर पुस्तिका इन दिनों सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है.

Latest News

श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कानून-व्यवस्था बहाल करने का लिया संकल्प, कहा- अपराधों से प्रभावित लोगों को दिलाएंगे न्याय

Anura Kumar Dissanayake: श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके ने कानून का शासन सुनिश्चित करने और अतीत में हुई...

More Articles Like This