भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर BSF का एक्शन, मुठभेड़ में मारा गया बांग्लादेशी गौ-तस्कर

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

BSF Encounter: भारत-बांग्लादेश सीमा पर जलपाईगुड़ी के राजगंज में BSF जवानों की बांग्लादेशी गौ तस्करों से मुठभेड़ हुई. इस दौरान बीएसएफ की फायरिंग में एक बांग्लादेशी गौ तस्कर मारा गया. वहीं बीएसएफ का एक जवान भी घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, आठ से दस बांग्लादेशी गौ तस्करों का एक समूह गायों की चोरी के इरादे से सीमा पार करने की कोशिश की.

मारा गया गौ तस्‍कर

गौ-तस्कर जलपाईगुड़ी के राजगंज के कुकुरजन इलाके में खालपाड़ा बलसन बीओपी से सटे कंटीले तार की बाड़ को काटकर भारत में घुसे थे. गश्त पर निकले बीएसएफ जवानों ने जब उन्हें देखा तो उन्हें रोका. इस दौरान बीएसएफ जवानों पर उन्‍होंने पर हमला कर दिया. इस घटना में बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया. बीएसएफ की जवाबी फायरिंग में एक बांग्लादेशी गौ तस्कर मारा गया. बाकी भागने में सफल रहे. इस घटना के बाद बॉर्डर पर निगरानी बढ़ा दी गई है.

आए दिन सामने आती हैं इस तरह की घटनाएं

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर सेना और गौ-तस्‍करों के बीच मुठभेड़ हुई हो. इससे पहले भी कई बार इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. बांग्लादेश के लोग हर बार सीमा पार कर भारत से गायों की चोरी करने के चक्‍कर में रहते हैं. कई बार गौ-तस्करी के वजह से यहां तनाव जैसी स्थिति भी देखने को मिले हैं. पुलिस से लेकर आम लोगों तक गौ-तस्करी के खिलाफ आवाज उठाई जाती है. बीते दिनों भी यहां से कई गौ-तस्करों को पकड़ा गया था.

भारत से लाखों पशुओं की होती है तस्करी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत से हर साल 20 लाख से अधिक पशु नदी के रास्ते बांग्लादेश भेजे जाते हैं. बांग्लादेश में पूरे वर्ष पशुओं की मांग बनी रहती है लेकिन ईद और बकरीद के वक्‍त मांग बढ़ जाती है. साल 2015 के दिसंबर से अप्रैल 2017 के बीच बीएसएफ ने मुर्शिदाबाद की सीमा के पास से 20,000 गायों को सीज किया था.

ये भी पढ़ें :-  Iran Rejects US Offer: अमेरिका की धमकी को ईरान ने किया दरकिनार, कह दी बड़ी बात

 

Latest News

जम्मू-कश्मीर में फंसे यात्रियों के लिए रेलवे का खास कदम, यहां के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू

Pahalgam Attack: मंगलवार, 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में 28 निर्दोष लोग मारे गए. वहीं 20...

More Articles Like This