Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में मोदी सरकार का अंतरिम बजट पेश कर रही हैं. बजट में चार जातियों पर विशेष फोकस किया गया है. ये चार जातियां कोई और नहीं बल्कि गरीब, महिला, युवा और अन्नदाता यानी किसान हैं. बता दें कि कुछ ही दिन पहले पीएम मोदी ने इन चार सबसे बड़ी जातियों के बारे में बताया था.
यह बजट नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट है. चूंकि यह अंतरिम बजट है, ऐसे में बड़े नीतिगत फैसलों की संभावना कम ही है. मोदी सरकार इसे अपने 10 साल के कार्यकाल के रिपोर्ट कार्ड की तरह पेश कर रही है. नई सरकार के बजट लाने तक अंतरिम बजट ही प्रभावी रहेगा. पूर्ण बजट जुलाई में पेश किया जाएगा. सबकी निगाहें बजट पर टिकी हुईं हैं. सब उम्मीद लगाएं बैठे हैं कि बजट में किसको क्या मिलेगा.
इन चार जातियों पर विशेष फोकस
बजट पेश करने के दौरान गरीब, महिला, युवा और अन्नदाता के विकास का जिक्र करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सबके लिए मकान, हर घर जल और सबके लिए बिजली पर जोर दिया है. 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में राशन की व्यवस्था की गई. इसके अलावा किसानों के लिए MSP बढ़ाई गई. वहीं, ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर भी जोर रहा. सभी वाजिब लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने पर जोर रहा. गरीब, महिलाएं, युवा और अन्नदाताओं पर सरकार का फोकस रहा. उनके सर्वांगीण, सर्वस्पर्शी और समावेशी विकास पर काम जारी है.
25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि गरीब, महिलाएं, युवा और अन्नदाता पर हमारी सरकार सबसे ज्यादा ध्यान दे रही है. उनकी जिंदगी अच्छा बनाने के लिए सरकार पूरी कोशिश कर रही है. गरीब कल्याण ही देश का कल्याण है. हम गरीबों के लिए काफी काम कर रहे हैं. इन 10 सालों में सरकार ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से मुक्त कराया है. हमारी सरकार की कोशिश है कि ऐसे लोगों को और आगे बढ़ाया जाए.
महिलाओं के लिए उठाए कदम गिनाए
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “10 वर्षों में उच्च शिक्षा में महिलाओं की भागीदारी 28% बढ़ी है, एसटीईएम पाठ्यक्रमों में लड़कियों और महिलाओं का नामांकन 43% है, जो दुनिया में सबसे अधिक में से एक है. कार्यबल में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी. तीन तलाक को अवैध बनाना, संसद और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 1/3 सीटें आरक्षित करना, पीएम आवास योजना के तहत महिलाओं को 70% से अधिक घर देने से उनकी गरिमा बढ़ी है.”
अंतरिम बजट में वित्त मंत्री के बड़े ऐलान
- सरकार ऊर्जा सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करेगी और वित्तीय क्षेत्र को निवेश मांग को पूरा करने में मदद करेगी.
- रूफटॉप सोलराइजेशन के माध्यम से, 1 करोड़ परिवार हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली प्राप्त करने में सक्षम होंगे.
- पीएम आवास योजना ग्रामीण: 3 करोड़ घरों का लक्ष्य हासिल करने के करीब, बढ़ते परिवारों की जरूरतों को पूरा करने के लिए अगले पांच वर्षों में 2 करोड़ और घर बनाए जाएंगे.
ई-बस को ट्रांसपोर्ट सिस्टम में जगह मिलेगी
- वित्त मंत्री ने कहा कि इलेक्ट्रिक व्हीकल इकोसिस्टम को बढ़वा देगी सरकार. ई—बस को ट्रांसपोर्ट सिस्टम में जगह मिलेगी.
- सरकार ने 11.1 लाख करोड़ कैपेक्स का ऐलान किया
- इंफ्रा पर 11.1 फीसदी ज्यादा खर्च किया जाएगा. सरकार ने 11.1 लाख करोड़ कैपेक्स का ऐलान किया. एनर्जी, मिनरल और सीमेंट के लिए 3 नए रेलवे कॉरिडोर बनेंगे.