Budget 2024 LIVE Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज मोदी सरकार 2.0 के कार्यकाल का अंतरिम बजट पेश कर रही हैं. ये बजट आने वाले समय के लिए सरकार का नजरिया साफ करेगा. खास बात ये है कि ये बजट जनता की उम्मीदों वाला मोदी की ‘गारंटी वाला बजट’ होगा. यहां आपको बजट 2024 से जुड़ा लाइव अपडेट मिलेगा.
अंतरिम बजट में वित्त मंत्री के बड़े ऐलान
25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि गरीब, महिलाएं, युवा और अन्नदाता पर हमारी सरकार सबसे ज्यादा ध्यान दे रही है. उनकी जिंदगी अच्छा बनाने के लिए सरकार पूरी कोशिश कर रही है. गरीब कल्याण ही देश का कल्याण है. हम गरीबों के लिए काफी काम कर रहे हैं. इन 10 सालों में सरकार ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से मुक्त कराया है. हमारी सरकार की कोशिश है कि ऐसे लोगों को और आगे बढ़ाया जाए.
बजट में चार जातियों के विकास पर सबसे ज्यादा फोकस किया गया है. ये चार जातियां कोई और नहीं बल्कि गरीब, महिला, युवा और अन्नदाता यानी किसान हैं.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने अंतरिम बजट भाषण में कहा, “हमारी सरकार ने नागरिक प्रथम और न्यूनतम सरकार अधिकतम शासन दृष्टिकोण के साथ जवाबदेह, जन केंद्रित और विश्वास आधारित प्रशासन प्रदान किया है.”
केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण लाइव: https://www.youtube.com/watch?v=Nz6uDZT-REs