Budget 2024 LIVE Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज मोदी सरकार 2.0 के कार्यकाल का अंतरिम बजट पेश कर रही हैं. ये बजट आने वाले समय के लिए सरकार का नजरिया साफ करेगा. खास बात ये है कि ये बजट जनता की उम्मीदों वाला मोदी की ‘गारंटी वाला बजट’ होगा. यहां आपको बजट 2024 से जुड़ा लाइव अपडेट मिलेगा.
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने अंतरिम बजट पर कहा, “यह बजट पिछले 10 वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था के गुणात्मक और मात्रात्मक परिवर्तन का एक उत्कृष्ट सारांश है.”
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने अंतरिम बजट पर कहा, "यह बजट पिछले 10 वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था के गुणात्मक और मात्रात्मक परिवर्तन का एक उत्कृष्ट सारांश है।" pic.twitter.com/ug6Rp7syZu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2024
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “इस बजट में ‘विकसित भारत’ के लिए स्थापित किए गए सभी चार स्तंभों- किसान, युवा, गरीब और महिलाएं शामिल थे. पीएम आवास योजना के तहत 2 करोड़ और मकान स्वीकृत करना, ‘लखपति दीदी’ स्वयं सहायता समूहों के लिए 3 करोड़ की संख्या तय करना, ऐसी कई योजनाएं बताती हैं कि एक तरफ जहां कल्याणकारी योजनाएं हैं, वहीं दूसरी तरफ बुनियादी ढांचे के विकास जैसी व्यय योजनाएं भी हैं.”
#WATCH केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "इस बजट में 'विकसित भारत' के लिए स्थापित किए गए सभी चार स्तंभों- किसान, युवा, गरीब और महिलाएं शामिल थे। पीएम आवास योजना के तहत 2 करोड़ और मकान स्वीकृत करना, 'लखपति दीदी' स्वयं सहायता समूहों के लिए 3 करोड़ की संख्या तय करना, ऐसी कई… pic.twitter.com/QiJEFGZ3ZO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिम बजट पर कहा, “आज का यह बजट अंतरिम बजट तो है ही लेकिन यह समावेशी और इनोवेटिव भी है. यह बजट विकसित भारत के चार स्तंभ- युवा, गरीब, महिला, किसान सभी को सशक्त करेगा. यह बजट देश के भविष्य के निर्माण का बजट है.”
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिम बजट पर कहा, "आज का यह बजट अंतरिम बजट तो है ही लेकिन यह समावेशी और इनोवेटिव भी है। यह बजट विकसित भारत के चार स्तंभ- युवा, गरीब, महिला, किसान सभी को सशक्त करेगा। यह बजट देश के भविष्य के निर्माण का बजट है।" pic.twitter.com/Vld2HMRMWW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2024
दिल्ली: नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने अंतरिम बजट पर कहा, “असली बजट तो जुलाई में आएगा, इस अंतरिम बजट में कोई ऐसी बात नहीं है… हम उम्मीद करते हैं कि पर्यटन बढ़े.
Interim Health Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, सर्वाइकल कैंसर रोकने की कोशिश की जाएगी. जिसके लिए टीकाकरण करवाया जाएगा. किसानों की आय में बढ़ोत्तरी करने का प्रयास होगा. मिशन इंद्रधनुष के तहत टीकाकरण को बढ़ाया जाएगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे जिसके लिए कमेटी का गठन किया जाएगा. 9 से 14 साल की लड़कियों को फ्री में टीककरण किया जाएगा. इसके अलावा, घोषणा की गई कि आयुष्मान योजना का लाभ आशा बहनों को दिया जाएगा.