Budget 2025: बजट ‘साहसिक’, कंजप्शन बढ़ने से अर्थव्यवस्था को मिलेगी गति, जानिए इंडस्‍ट्री के दिग्‍गजों की राय

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश कर दिया है. उद्योग जगत ने वित्त मंत्री द्वारा पेश किए बजट को सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है और उसे ‘साहसिक’ बताया है. उद्योग मंडल एसोचैम के अध्यक्ष संजय नायर ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक ‘साहसिक’ बजट पेश किया है, जो खपत आधारित वृद्धि को बढ़ावा देगा.

नायर ने 2025-26 के केंद्रीय बजट पर कहा, “वित्त मंत्री ने खपत आधारित वृद्धि का नेतृत्व करने के लिए मध्यम वर्ग पर अपना भरोसा जताया है। साथ ही, सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम (MSME), स्टार्टअप और निर्यात की क्षमता को खोलने पर स्पष्ट ध्यान केंद्रित किया गया है.”केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को लोकसभा में केंद्रीय बजट पेश किया. नायर ने कहा कि यह विशेष रूप से जीवंत मध्यम वर्गीय परिवारों में उपभोग को बढ़ावा देने के लिए एक ‘साहसिक’ बजट है.

वहीं, एसोचैम के पूर्व अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा, संशोधित ‘उड़ान’ योजना के तहत अगले दशक में 120 नए गंतव्यों को शामिल किया जाएगा तथा चार करोड़ अतिरिक्त यात्रियों को इससे जोड़ा जाएगा. अजय सिंह ने आगे कहा कि इस पहल से न केवल दूरदराज के क्षेत्रों में हवाई यात्रा अधिक सुलभ हो जाएगी, बल्कि आर्थिक वृद्धि और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्थाएं और अधिक सशक्त होंगी.

उद्योग मंडल पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (पीएचडीसीसीआई) ने शनिवार को केंद्रीय बजट में की गई घोषणाओं को ‘फुल टॉस गेंद पर छक्का’ करार दिया, जिससे विभिन्न क्षेत्रों में वृद्धि को गति मिलेगी, बुनियादी ढांचे में सुधार होगा और शासन व्यवस्था बेहतर होगी.

पीएचडीसीसीआई के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और महासचिव रंजीत मेहता ने कहा कि मेक इन इंडिया पहल के तहत एक नया विनिर्माण मिशन, व्यापक नीति समर्थन और विस्तृत रूपरेखा के माध्यम से छोटी और मझोली इकाइयों (एसएमई) और बड़े उद्योगों को समर्थन देगा, जिससे सौर पीवी सेल, इलेक्ट्रोलाइजर और ग्रिड-स्केल बैटरी के लिए एक पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण होगा. शेयर बाजार एनएसई के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक आशीष चौहान ने कहा कि इससे बाजारों में निवेश प्रवाह बढ़ाने में मदद मिलेगी.

उद्योग मंडल भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के अध्यक्ष संजीव पुरी ने केंद्रीय बजट को विकासोन्मुख, सुधार केंद्रित और राजकोषीय रूप से विवेकपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि इसमें अर्थव्यवस्था और समाज के सभी वर्गों की जरूरतों का ध्यान रखने, समावेशी वृद्धि और विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से व्यापक हस्तक्षेप किया गया है.

सीआईआई के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने कहा कि यह बजट भारत को आगे ले जाने के लिए ‘बड़ी’ और ‘साहसिक’ पहल के सरकार के दृष्टिकोण के अनुरूप है. बजट देश को विकसित भारत की ओर ले जाने के लिए एक साहसिक खाका पेश करता है.

Latest News

ग्रीस में आने वाली है बड़ी आपदा? 3 दिनों में लगे भूकंप के 200 से ज्यादा झटके

Greece Earthquake: दुनियाभर में महशूर ग्रीस का खूबसूरत आईलैंड सेंटोरिनी इन दिनों चुनौतियों का सामना कर रहा है. दरअसल,...

More Articles Like This