Budget 2025: शनिवार, 1 फरवरी 2025 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार आठवीं बार संसद में बजट पेश कर रही है. वित्त मंत्री ने आम बजट 2025-26 में टैक्स छूट समेत कई बड़े ऐलान किए है. वहीं बजट से बिहार साधने में जुटी मोदी सरकार ने 7 बड़ी घोषणा की है.
इनके जरिए बिहार के अलग-अलग इलाके को साधने की कोशिश की गई है. जहां पटना एयरपोर्ट और आईआईटी के विस्तार की बात कहकर बिहार के मगध को साधा गया है, तो मखाना बोर्ड के जरिए मिथिलांचल को साधने की कोशिश की गई है. बिहार के लिए मोदी सरकार के इन ऐलान को इस साल के अंत में होने वाले चुनाव से जोड़ कर देखा जा रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं मोदी सरकार की पांच बड़ी घोषणाएं…
मिथिलांचल से सीमांचल तक 7 बड़ी घोषणाएं
- बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि मखाना बोर्ड का गठन किया जाएगा. बोर्ड के जरिए मखाना के कारोबार को सुलभ किया जाएगा. इसके साथ ही किसानों को इसके लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.
- आईआईटी पटना का विस्तार किया जाएगा. विस्तार के तहत नए फीचर्स को जोड़ा जाएंगा. साथ ही आईआईटी की सीटों में भी बढ़ोत्तरी की जाएगी.
- बिहार में नेशनल फूड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट खोला जाएगा. हालांकि यह कहां खुलेगा, अभी इसका फाइनल ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन कहा जा रहा है कि यह हाजीपुर या जमुई में खोला जा सकता है. खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय अभी हाजीपुर सांसद चिराग पासवान के पास है.
- वेस्टर्न कोसी कैनाल काम के लिए भी अलग से बजट देने का ऐलान सरकार ने किया है. इसके हो जाने से बिहार के दरभंगा और मधुबनी के इलाके में सिचाई का काम आसान हो जाएगा. इसकी लंबे समय तक मांग की जा रही है.
- बिहटा एयरपोर्ट के भी विस्तार की बात कही गई है. बिहटा एयरपोर्ट अभी निर्माणाधीन है. यहां आधुनिक सुविधाएं देने की बात कही गई है.
- पटना एयरपोर्ट का भी विस्तार होगा. पटना बिहार की राजधानी है और यहां लंबे वक्त से आधुनिक सुविधाओं से युक्त एयरपोर्ट की मांग की जा रही है.
- बिहार में तीन नए ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनाने का ऐलान किया गया है. यह एयरपोर्ट भागलपुर, राजगीर के अलावा सोनपुर में प्रस्तावित है. कहा जा रहा है कि निर्मला सीतारमण ने इसकी घोषणा केंद्रीय बजट में कर दी है.
ये भी पढ़ें :- Budget 2025: बजट में मिडिल क्लास के लिए बड़ा ऐलान, 12 लाख तक की आय पर नहीं लगेगा कोई टैक्स