Budget 2025: बजट से मिलेगा अर्थव्यवस्था को बूस्टर तथा भारत बनेगा महाशक्ति: डॉ. दिनेश शर्मा

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Budget 2025: आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बजट पेश किया. इस दौरान उन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों के लिए कई घोषणाएं की. इस बजट में मिडिल क्लास को बड़ी राहत दी गई है. 12 लाख रुपये तक आय पर से टैक्स हटा दिया गया है. अब इस बजट को लेकर राज्यसभा सांसद एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के बजट से अर्थव्यवस्था को नीतियों एवं योजनाओं का ऐसा बूस्टर मिला है जो भारत को दुनिया की महाशक्ति बनाएगा. इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनता के मन की बात भी पूरी कर दी है और अब 12 लाख तक की आमदनी करमुक्त कर दी गई है. मिडिल क्लास के लिए ये बजट बड़ी सौगात लेकर आया है.

बजट में किए गए हैं भारत के सुनहरे भविष्य के उपाय

बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए डॉ. शर्मा ने कहा कि ये बजट दुनिया में भारत के गौरव को बढ़ाने में अहम कड़ी साबित होगा. इसमें गांव गरीब किसान नौजवान महिला सभी के सुनहरे भविष्य के उपाय किए गए हैं. इस बजट में आत्मनिर्भरता की राह से होकर विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करने का रोड मैप है. हर क्षेत्र के लिए दूरदर्शी नीतियां और उपाय किए गए हैं. उन्होंन कहा कि भारत को सशक्त बनाने को लेकर प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प बजट में दिखता है. मेक इन इंडिया मेक फॉर वर्ल्ड भारत को विश्व पटल पर स्थापित करने की पहल है.

आयकर को लेकर की गई घोषणाओं को क्रान्तिकारी बताते हुए डॉ. शर्मा ने कहा कि सीनियर सिटीजन के लिए छूट 50000 हजार से बढ़ाकर एक लाख की गई है. अपडेटेड रिटर्न भरने की समय सीमा अब चार साल कर दी गई है.

पीएम फैलोशिप से मिलेगा शोध को प्रोत्साहन

डॉ. शर्मा ने कहा कि ज्ञान भारतम मिशन फिर से भारत को विश्वगुरु बनाने की दिशा में उठाया गया कदम है. देश में शोध को प्रोत्साहन के लिए 20000 करोड़ रुपए की व्यवस्था करने के साथ ही 10000 पीएम फैलोशिप आरंभ होंगी. 1 करोड़ मैनुस्क्रिप्ट का डिजिटलीकरण किया जाएगा. देश में 500 करोड़ की लागत से बनने वाले 3 आर्टीफिशियल इन्टेलीजेन्स सेन्टर नए दौर से कदमताल करने की कवायद है. मेडिकल एजुकेशन और आईआईटी में सीट बढ़ाकर सरकार ने तकनीक और स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूत करने की पहल की है. डॉ. शर्मा ने कहा कि आने वाले समय में देश के पास अधिक चिकित्सक और बेहतर तकनीकी मैन पावर होगी. ग्रामीण क्षेत्र के सभी सरकारी स्कूल और स्वस्थ्य केन्द्र अब इंटरनेट से जुड़ेंगे. नवाचार और वैज्ञानिक सोच को प्रोत्साहन के लिए 50000 अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना की जाएगी. भारतीय भाषाओं में शिक्षा को प्रोत्साहन के लिए भारतीय पुस्तक परियोजना लागू की जाएगी.

ये बजट भारत के लोगों के सपनों का बजट है

डॉ. शर्मा ने कहा कि जीवन रक्षक दवाओं के दाम में कमी करके आम आदमी को कठिन समय में मदद देने की कोशिश है. सरकार ने कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के उपचार के लिए हर सरकारी अस्पताल में सेन्टर बनाने के साथ ही कैसर जैसी बीमारियों की दवाओं को सस्ता कर संवेदनशीलता का परिचय दिया है. सरकार देश के दूसरे बड़े ग्रोथ इंजन एमएसएमई के लिए भी तमाम उपाय लेकर आई है. इनके लिए अब लोन गारंटी लिमिट 10 करोड़ कर दी गई है. देश के 2 टियर शहरों में ग्लोबल कैपेबिलिटी सेन्टर बनेंगे. देश को खिलौनो का ग्लोबल हब बनाने की तैयरी भी की जाएगी. नई लेदर स्कीम 22 लाख लोगों को रोजगार देगी. इस क्षेत्र के लिए भी कस्टमाइज्ड क्रेडिट कार्ड जारी होंगे.

सांसद शर्मा ने कहा सरकार 1 करोड़ से अधिक गिग वर्कस के लिए सामाजिक सुरक्षा देने जा रही है. देश के पर्यटन को और बढ़ाने के लिए 50 पर्यटन स्थलों का विकास होगा. कुल मिलाकर ये बजट भारत के लोगों के सपनों का बजट है. ये ऐसा बजट है जो देश को समर्थ सशक्त और आत्मनिर्भर करने के साथ दुनिया की बड़ी ताकत बनाएगा.

Latest News

02 February 2025 Ka Panchang: रविवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

02 February 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा जाता...

More Articles Like This