Budget session 2024: 31 जनवरी से 9 फरवरी तक चलेगा संसद का बजट सत्र, 1 को पेश होगा आम बजट

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Budget session 2024: इस बार संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से 9 फरवरी तक चलेगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार भी 1 फरवरी को आम बजट पेश किया जाएगा. बता दें कि इस बार का ये आम बजट अंतरिम बजट होगा. मोदी सरकार के मौजूदा कार्यकाल का यह अंतिम बजट है. 31 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के दोनों सदनों को संबोधित करेंगी.

जानकारी दें कि 17वीं लोकसभा का यह अंतिम बजट होगा. ये बजट लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पेश किया जाना है. ये बजट अंतरिम बजट होगा, लोकसभा चुनाव के बाद पूर्ण बजट पेश किया जाना है. अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें को इस बार के बजट सत्र में केंद्र सरकार द्वारा कोई बड़ी घोषणा की जा सकती है.

उल्लेखनीय है कि संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर हंगामा देखने को मिला था. शीतकालीन सत्र का अधिकतर समय हंगामें की ही भेंट चढ़ा था. हालांकि शीतकालीन सत्र के दौरान कई अहम बिलों पर चर्चा हुई थी और कई अहम कानून भी पास कराए गए थे. इस दौरान संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने का भी प्रयास किया गया था. इस मुद्दे पर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया था.

शीतकालीन सत्र के दौरान संसद के दोनों सदन से 140 से ज्यादा सांसदों को निलंबित भी किया गया था. निलंबित सभी सांसदों के विरुद्ध अनुसानात्मक कार्रवाही की गई थी. सांसदों के निलंबन को लेकर बाद में विपक्षी पार्टियों ने जमकर हंगामा किया था और संसद भवन से एक मार्च भी निकाला था.

यह भी पढ़ें: Ram Mandir Politics: ‘इनके भीतर हिंदू धर्म के प्रति विरोध.., कांग्रेस पर जमकर बरसे सुधांशु त्रिवेदी

More Articles Like This

Exit mobile version