Supreme Court of India Cases: देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं से जुड़े एक अहम मामले पर फैसला सुनाएगा. मुस्लिम पर्सनल लॉ से तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं को CRPC धारा 125 के तहत भरण-पोषण का दावा करने की हकदार हैं या नहीं, इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने आज अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है.
सुप्रीम कोर्ट अपने फैसले में तय करेगा कि तलाकशुदा मुस्लिम महिला को CrPC के तहत गुजारा भत्ता मांग सकती है या नहीं. साथ ही एससी इस पर विचार करेगा कि इस तरह के मामलों मे CrPC प्रभावी होगी या मुस्लिम महिला (तलाक पर अधिकारों का संरक्षण) अधिनियम,1986 लागू होगा. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि एससी में जस्टिस बीवी नागरत्ना की अध्यक्षता वाली बेंच ने मामले पर सुनवाई के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया. अब फैसला सुनाया जाना बाकी है.
ये भी पढ़े: Politics: कमल नाथ तो रुक गए, पर कद्दावर नेता BJP में शामिल, कांग्रेस को बड़ा झटका