अब अपराधियों की खैर नहीं…गृहमंत्री अमित शाह ने लॉन्च किया ‘भारतपोल पोर्टल’, एक मंच से कनेक्ट होंगी देश की सभी एजेंसियां

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

CBI Bharatpol Portal: केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को भारतपोल पोर्टल (Bharatpol Portal) लॉन्च किया. इस दौरान उन्‍होंने कहा कि यह हमारे देश की अंतर्राष्ट्रीय जांच को एक नए युग में ले जाने की शुरुआत है. ‘भारतपोल’  की संरचना से देश की हर एजेंसी, सभी राज्य की पुलिस अपने आप को इसकी मदद से बहुत सरलता से इंटरपोल के साथ जोड़ पाएगी और जांच को गति दे पाएगी.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ‘भारतपोल’ के जरिए सभी एजेंसियां एक मंच से कनेक्ट हो जाएंगी, जिससे दुनियाभर के अपराधियों को भारत में लोकेट करने की व्यवस्था कर सकेंगे और  अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जांच भी सरल हो जाएगा.

अपराधिक मामलों पर लगाम लगाने का समय

भारतपोल के लॉन्च पर अमित शाह ने कहा कि कई वर्षो तक अपराधियों ने विदेशों में बैठ कर कानून की रीच से  बाहर रहे, लेकिन अब समय आ गया है कि उन्हें इसके अंदर लाया जाए. ड्रग ट्रैफिकिंग, स्मगलिंग, ह्यूमन ट्रैफिकिंग जैसे क्राइम पर लगाम लगाने के मामलों पर काम करना होगा.

टेरेरिज्म वैश्विक शांति और सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा

उन्‍होंने आगे कहा कि टेरेरिज्म वैश्विक शांति और सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है, वहीं इसका वित्त पोषण कहीं अधिक खतरनाक है, क्योंकि यह फंड टेररिज्म के मींस और मैथड को पोषित करके दुनिया के अर्थतंत्र को कमजोर करता है. ऐसे में टेररिज्म, लोकतंत्र, मानवाधिकार, आर्थिक प्रगति तथा विश्व शांति के खिलाफ सबसे बड़ा नासूर है, जिसे हमें जीतने नहीं देना है.

इसे भी पढें:-डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडन पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- सत्ता हस्तांतरण को मुश्किल बनाने के लिए कर रहें हर संभव कोशिश

Latest News

दुनिया के लिए खतरा बना चीन का थ्री गॉर्जेस बांध! बदली पृथ्वी के घूमने की रफ्तार, NASA का दावा

China Dam Impact Earth Rotation: चीन तिब्बत में ब्रह्मपुत्र नदी पर दुनिया का सबसे बड़ा बांध बनाने जा रहा...

More Articles Like This

Exit mobile version