Manish Sisodia Case: दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में आप नेता मनिष सिसोदिया को राहत मिलते नहीं दिख रही है. इस मामले में आज सीबीआई ने मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी का विरोध किया.
कथित शराब घोटाला मामले की जांच कर रही सीबीआई ने कहा कि अधिकारियों की वजह से कोई देरी नहीं हो रही है, सभी उचित प्रक्रिया अपनाई जा रही है और इस मामले में जांच बहुत ही महत्वपूर्ण चरण में है. सीबीआई ने कहा कि मामले में कुछ हाई प्रोफाइल लोगों को भी गिरफ्तार किया जा सकता है.
दिल्ली के शराब घोटाला मामले में सीबीआई ने कहा कि सिसोदिया पूरी साजिश का मुख्य आरोपी और सरगना हैं. सिसोदिया का संवेदनशील दस्तावेजों और सबूतों से सामना कराया गया है और वह सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं, जिस दिन केस दर्ज किया गया था उसी दिन सिसोदिया फोन नष्ट कर दिये थे. जानकारी दें की इस मामले में राउज़ ऐवन्यू कोर्ट अगली सुनवाई 22 मार्च को करेगा.
यह भी पढ़ें: माफिया डॉन से नेता बने मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, जानिए मामला