CBI Summon To Akhilesh Yadav: उत्तर प्रदेश से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. आज केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को समन भेजा है. जांच एजेंसी ने सपा प्रमुख को अवैध खनन मामले में समन भेजा है. जानकारी के अनुसार गवाह अखिलेश को पेश होने के लिए कहा गया है. केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने सपा प्रमुख को कल यानी गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया है.
जानकारी दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव को सीआरपीसी की धारा 160 के तहत नोटिस दिया गया है. जानकारी के अनुसार अखिलेश यादव को जनवरी 2019 में दर्ज की गई सीबीआई एफआईआर के संबंध में तलब किया गया है. जो 2012-2016 के बीच हमीरपुर में कथित अवैध खनन से जुड़ा है.
जनवरी 2019 के माह में तत्कालीन जिला मजिस्ट्रेट, खनन अधिकारी और अन्य सहित कई अधिकारियों के खिलाफ इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस एफआईआर आरोप लगाया गया है कि सरकारी कर्मचारियों ने ही हमीरपुर में खनिजों का अवैध खनन होने दिया.
यह भी पढ़ें: Land For Job Case: लालू परिवार को बड़ी राहत, कोर्ट ने राबड़ी देवी और उनकी दो बेटियों को दी रेगुलर जमानत