CDS अनिल चौहान ने भविष्य के युद्ध के बारे में की बात, जानिए क्‍या कुछ कहा…

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

CDS Anil Chauhan on War: इंटरनेशनल सेंटर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान (Anil Chauhan) ने भविष्य के युद्ध के बारे में बात की है. उन्होंने कहा, जैसे जैसे तकनीक बढ़ रही है, आधुनिक युद्ध में परिवर्तनकारी बदलाव देखे जाएंगे.

तीन नए तरीकों से होगा युद्ध

सी.डी. देशमुख ऑडिटोरियम में बोलते हुए सीडीएस अनिल चौहान ने युद्ध की विकसित प्रकृति और भविष्य के संघर्षों के लिए भारत की तैयारियों के बारे में विस्तार से बताया. उन्‍होंने भविष्य के युद्ध को नया आकार देने वाले तीन प्रमुख तकनीकी रुझानों की बात की. सीडीएस अनिल चौहान ने कहा, इसमें रोबोटिक्स और स्वचालन, गति और वेग और युद्ध का बुद्धिमत्तापूर्ण होगा. सीडीएस ने आगे कहा, युद्ध हमेशा से ही मनुष्यों के बीच एक प्रतियोगिता रही है.

अब बदला जाएगा युद्ध का तरीका- सीडीएस

कोई बेहतर हथियारों से लैस हो सकता है, बेहतर बॉडी आर्मर, तलवार, भाला या आधुनिक राइफल से लैस हो सकता है या उसके पास बेहतर गतिशीलता हो सकती है. फिर भी इसके केंद्र में युद्ध हमेशा मनुष्यों के बीच ही रहा है. सीडीएस ने आगे बोलते हुए कहा, अब युद्ध का तरीका बदला जाएगा. अब हम एक नए युग की शुरुआत कर रहे हैं, अब तक जो युद्ध मनुष्यों के बीच हो रहे थे, कल इसमें मशीनें जगह ले लेंगी.

Latest News

15 महीने में भारतीय MSME सेक्टर ने सृजित किए 10 करोड़ रोजगार के अवसर

सरकार के साथ पंजीकृत सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) द्वारा रिपोर्ट की गई कुल नौकरियां 23 करोड़ का...

More Articles Like This